Weekly Horoscope 29 July- 04 Aug 2024: जल्द ही जुलाई का महीना समाप्त होने वाला है और अगस्त का महीना शुरु होने वाला है. नए वीक हर राशि के लिए कुछ अलग और विशेष लेकर आया है. जानते हैं टैरो कार्ड रीडर पलक बर्मन मेहरा से लकी कलर, टिप ऑफ़ द वीक, लकी नंबर, लकी डे के साथ पूरे सप्ताह का राशिफल (Tarot Saptahik Rashifal)-
मेष (March21-April19)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है यैलो , लकी नंबर है 5 , लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- अपने और अपने पार्टनर को बुरी नज़र से बचाकर रखें. खर्च पर नियंत्रण रखें.
वृषभ (April20-May20)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू , लकी नंबर है 3 , लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- दोस्तों के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा.
मिथुन (May21-June20)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ऑरेंज, लकी नंबर है 5, लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- अपने मन की बात किसी से शेयर करें, तनाव कम लें.
कर्क (June21-July22)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पिंक , लकी नंबर है 1 , लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करें, जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें.
सिंह (July23-August22)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पर्पल , लकी नंबर है 4, लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- इमोशनली स्ट्रांग रहें, हरेक पर भरोसा ना करें.
कन्या (August23-September22)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है गोल्डन, लकी नंबर है 1, लकी डे है शनिवार और टिप ऑफ द वीक- विस्डम बढ़ेगी, सोच समझ कर लिए हुए निर्णय लाभकारी साबित होंगे.
तुला (September23-October22)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ग्रीन, लकी नंबर है 3, लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- वर्कप्लेस पर सफलता मिलेगी, जो लोग जॉब की तलाश में हैं उनकी मेहनत रंग लाएगी.
वृश्चिक (October23-November21)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्राऊन , लकी नंबर है 3, लकी डे है शनिवार और टिप ऑफ द वीक- वाणी में मधुरता बनाए रखें, बैठे बिठाए काम पूरे होंगे.
धनु (November22-December21)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है व्हाइट , लकी नंबर है 8 , लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी, सूर्य भगवान को नियमित रूप से जल चढ़ाएं.
मकर (December22-January19)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है मरून , लकी नंबर है 1 , लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- ऑपोजिट जेंडर के साथ की गई पार्टनरशिप सफलता देगी. विवाहित जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
कुंभ (January20-February18)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है रैड , लकी नंबर है 3 , लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- गुस्से पर कंट्रोल रखें, किसी को नीचा ना दिखाएं.
मीन (February19-March20)-
इस सप्ताह आपका लकी कलर है सी ग्रीन , लकी नंबर है 1 , लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- आस पास के लोगों से सावधान रहें, कोई आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है.
Vastu Tips: पति-पत्नी के कमरे में हो यदि ये चीजें तो बात-बात पर होती है तकरार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.