Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने फिल्ड पर अपने अग्रेसिव नेचर के लिए जाने जाते हैं. हाल के वर्षों में उनकी आक्रामकता में कमी आई है लेकिन मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट में कोहली फिर से आक्रामक दिखे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है.
क्या है मामला?
विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच विवाद की वजह उनकी आपसी टक्कर है. मैच के दौरान ओवर की समाप्ती के बाद जब कोंस्टास क्रीज बदल रहे थे तो गेंद लेकर विराट विकेट के दूसरी छोड़ आ रहे थे वहीं कोंस्टास और विराट लड़ गए. माना जा रहा था कि विराट ने जानबूझकर कंधा मारा था और इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ जिसे उस्मान ख्वाजा ने शांत कराया.
An exchange between Virat Kohli and Sam Konstas.
– THE BOXING DAY TEST IS HERE.pic.twitter.com/x8O4XCN1Sj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
विराट पर लगा जुर्माना
विराट और कोंस्टास के बीच हुई विवाद तो रिव्यू किया जा रहा था. मुद्दे को पूरी तरह समझने के बाद विराट को दोषी मानते हुए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है. विराट के लिए ये एक बड़ा झटका है.
🚨 VIRAT KOHLI HAS BEEN FINED 20% OF HIS MATCH FEES…!!! 🚨 pic.twitter.com/UhQX85YWJf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024