किसी भी इंसान के जीवन में सेफ्टी सबसे पहले होती है. लेकिन जब बात महिलाओं की होती है, तो सेफ्टी उनके लिए सबसे ऊपर होता है. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए महिलाएं कई तरह का उपाय करती हैं. जैसे कहीं जाने से पहले घर वालों के साथ लोकेशन शेयर करना या घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने से जैसे उपाय करती हैं. लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान की एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले हैं, जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे. जानिए आखिर पाकिस्तान में लड़कियों को सिर के ऊपर कैमरा क्यों लगाना पड़ रहा है.
पाकिस्तान
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत इन दिनों सबसे खराब है. पाकिस्तान में जहां आर्थिक तौर पर संकट का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं की सेफ्टी वहां पर सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. पाकिस्तान में लड़कियां और महिलाएं खुद को सुरक्षित नहीं मानती हैं. इसके सबसे बड़ा सबूत हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक पाकिस्तानी युवती अपने सिर पर सीसीटीवी कैमरा बांधे हुए घूम रही है. वीडियो में एक रिपोर्टर उस युवती से पूछता है कि उसने अपने सिर पर सीसीटीवी क्यों बांधा है, जिसका जवाब सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं. युवती बताती है कि उसके वालिद साहब ने उसके सिर पर यह कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से बांधा है.
ये भी पढ़ें: विएक्स बोलोग्ने, दुनिया का सबसे बदबूदार पनीर, जानिए कैसा है स्वाद
आखिर युवती ने क्यों लगाया सीसीटीवी?
पाकिस्तान की इस युवती का कहना है कि वह कराची में रहती है, जहां पर बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे बने रहते हैं. उसके मुताबिक कराची जैसे शहर में अक्सर ऐसी घटनाएं होती हैं, जहां बेटियों पर हमले हो जाते हैं और कोई सबूत नहीं बचता है. ऐसी स्थितियों से बचने के लिए उसके पिता ने यह अनोखा कदम उठाया है, ताकि जब भी वह घर से बाहर निकले, उसके पिता उस पर नज़र रख सकें. वहीं किसी घटना की उनको जानकारी मिल सके.
रिपोर्टर भी युवती की इस बात से आश्चर्यचकित होकर पूछता है कि क्या यह वास्तव में उसके पिता द्वारा किया गया सुरक्षा उपाय है? युवती स्पष्ट करती है कि यह सीसीटीवी कैमरा उसके पिता के कहने पर ही लगाया गया है, ताकि वह जहां भी जाए, वे उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें. उसने आगे बताया कि इस कैमरे की फुटेज उसके पिता सीधे देख सकते हैं, जिससे वे हमेशा उस पर नज़र रख सकते हैं और उसे सुरक्षित महसूस करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फोन पर बात कर रही महिला का मोबाइल ले भागा लुटेरा, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो
पाकिस्तान में सुरक्षा बड़ा मुद्दा
बता दें कि पाकिस्तान के कराची जैसे बड़े शहरों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बीच इस तरह की घटना से साफ है कि कई परिवार अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वीडियो देखकर लगता है कि पाकिस्तान कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: दिमाग हिला देने वाली छवि में छिपी है रहस्यमयी संख्या, सेंकड में खोजना होगा जवाब