सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स को सांप डस लेता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि शख्स तुरंत अस्पताल पहुंचता है और उसके साथ वह सांप भी होता है जिसने उसे डसा था. यही कारण है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?
ये मामला लखीमपुर के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक युवक को जहरीले किंग कोबरा सांप ने डस लिया. इसके बाद आनन-फानन में ये युवक उस जहरीले किंग कोबरा सांप को पकड़ लेता है.ट्रांसपेरेंट डिब्बे में जब वो युवक सांप लेकर पहुंचता है, तो अस्पताल का माहौल देखने लायक रहता है. किसी को समझ ही नहीं आता कि आखिर ये शख्स सांप को डिब्बे में बंद करके अस्पताल क्यों चला आया.
देखें वीडियो
जब अस्पताल कर्मचारी को पता चला माजरा क्या है
अस्पताल के अफरा-तफरी के दौरान जब स्टाफ उससे पूछते हैं कि आखिर ये क्या हो रहा है, तो वह जवाब देता है कि वह पेशे से सपेरा है. उसका नाम हरिस्वरुप मिश्रा है उसे इस जहरीले किंग कोबरा ने डस लिया है. इसलिए वह सांप को भी साथ ले आया है, जिसने उसे काटा था. इसका जवाब सुनते ही अस्पताल स्टॉफ हंसते हुए उसे कहते हैं पंडित जी तुम तो छा गए..
सपेरे का हुआ इलाज
अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के वर्मा के मुताबिक, हरि स्वरूप मिश्रा का सांप के डंसने के खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज प्रॉपर गाइडलाइन से किया गया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया की जब भी सांप कांटे तो झाड़ फूंक वालों के चक्कर में ना पड़े. जितना जल्दी हो मेडिकल ट्रीटमेंट लें. सभी सरकारी अस्पताल में सांप के जहर से निपटने के लिए एंटी स्नेक इंजेक्शन होता है.
रिपोर्ट- अभिषेक वे