Vastu Dosh Sanket: वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. सकारात्मक ऊर्जा जहां जीवन में खुशियां लाती है वहीं नकारात्मक ऊर्जा जीवन को परेशानियों से भर देती है.
घर में अगर वास्तु के नियमों का पालन न किया जाए तो वास्तु दोष लगता है. जीवन में आने वाली कुछ समस्याएं ये संकेत देती हैं कि आपके घर में वास्तु दोष है. आइए जानते है कि आप किस तरह पता लगा सकते हैं कि आपके घर में भी वास्तु दोष है.
जब धन की बर्बादी होती हो
अगर आपके हाथ में पैसे नहीं टिकते हैं या फिर कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी आपको हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है तो हो सकता है कि आपके घर में वास्तु दोष हो. अगर लाख कोशिश के बाद भी आप धन की बचत नहीं कर पा रहें हैं तो हो सकता है कि आपके घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में कोई वास्तु दोष हो. ऐसे में आपको अपने घर के मुख्य द्वार या खिड़की की दिशा बदलनी चाहिए.
जब बने-बनाए काम बिगड़ जाएं
अगर आपके बने बनाए काम अचानक बिगड़ जाएं या फिर सफलता मिलते-मिलते रह जाए तो हो सकता है कि आपके घर के मध्य भाग में किसी तरह का वास्तु दोष हो. घर का मध्य भाग ब्रह्म स्थान होता है. इसलिए घर के मध्य भाग में किसी प्रकार की कोई भारी वस्तु ना रखें. घर के इस भाग में गलती से भी शौचालय न बनवाएं क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करते हैं. इससे वास्तु दोष लगता है.
सेहत की समस्या
अगर आपके परिवार में सदस्यों को अक्सर ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो यह भी वास्तु दोष का संकेत है. घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रखी गई गलत वस्तु घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालती है. घर की इस दिशा को खाली रखें. इससे घर के सदस्यों की सेहत ठीक है.
ये भी पढ़ें
सूर्य और शुक्र की युति से बना शुक्रादित्य योग, पलटेगी इन 3 राशियों की किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.