उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी और उमस का असर लगातार बढ़ रहा है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग दिन और रात दोनों समय तपिश महसूस कर रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार यानी 26 सितंबर से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट होगी और लोगों को उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 27 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक प्रदेश में किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं 26 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की भी आशंका है. 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. 28 और 29 सितंबर को भी कई जिलों में छिटपुट बौछारें दर्ज की जा सकती हैं.
दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई भी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने बताया कि 24 सितंबर को मानसून की वापसी प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से हो गई है. फिलहाल मानसून की वापसी रेखा रामपुर-बुशहर, हरिद्वार, मुरादाबाद, इटावा, वल्लभ-विद्यानगर और वेरावल तक पहुंच चुकी है. आने वाले दिनों में प्रदेश के और भी हिस्सों से मानसून की विदाई हो सकती है.
वहीं बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव के क्षेत्र का असर भी मौसम पर पड़ रहा है. इसका मुख्य प्रभाव उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 26-27 सितंबर को दिखाई देगा. उत्तर प्रदेश पर इसका अप्रत्यक्ष असर होगा.
https://twitter.com/Indiametdept/status/1971244173388120184?ref_src=twsrc%5Etfw” target=”_blank
26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़कर ज्यादातर जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है, लेकिन बारिश की मात्रा बहुत कम रहेगी. वहीं 3 से 9 अक्टूबर के बीच छिटपुट बारिश हो सकती है, जिससे औसत वर्षा सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.
कुल मिलाकर, गर्मी और उमस से राहत भले ही पूरी तरह न मिले, लेकिन हल्की बारिश लोगों को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में 7 करोड़ की लागत से तीन लेन का बनेगा पुल, जाम से मिलेगी मुक्ति, कनेक्टिविटी में होगा सुधार
यह भी पढ़ें- Bahraich Wolf Attack: खूंखार भेड़िये ने ली 15 दिन में चार मासूमों की जान
अमेरिका के न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में भयानक टक्कर हो गई.…
Aaj Ka Meen Rashifal 29 December 2025 in Hindi: आज का दिन मीन राशि के…
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान…
'धुरंधर' को थिएटर्स में आए अब 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी ये…
शादी जिंदगी का सबसे खास मौका माना जाता है. हर कपल चाहता है कि इस…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom Satyanarayan Puja 2026: पौष…