UP Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश समेत राजधानी दिल्ली, बिहार, राजस्थान, हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे लेकर मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे का अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं, अभी ठंड की मार पड़नी बाकी है.
यूपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड की एंट्री
IMD की मानें तो दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कई राज्यों में हल्की से लेकर झमाझम बारिश हो सकती है. जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो सकता है. यूपी में 26 दिसंबर के बाद बारिश की आशंका जताई जा रही है और सबसे ज्यादा बारिश पश्चिमी यूपी में दर्ज की जा सकती है.
5 Day RF Forecast and Warning Maps of Uttar Pradesh Dt: 21-12-2024 pic.twitter.com/Z0DRSpjshU
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 21, 2024
पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट
बीते 24 घंटे की बाद करें तो प्रदेश में सबसे कम तापमान कानपुर में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अयोध्या में 6.5 डिग्री, शाहजहांपुर और बुलंदशहर में 7 डिग्री, मेरठ में 7.2 डिग्री, बाराबंकी में 8.5 रिकॉर्ड किया गया. पड़ोसी राज्य बिहार में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी की बड़ी सौगात, जेवर एयरपोर्ट के किसानों को मिलेगा बढ़कर मुआवजा
दक्षिण पश्चिम बिहार में होगी बारिश!
बिहार में भी कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. बिहार के दक्षिण पश्चिम इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है. इसमें अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, बक्सर और भोजपुर शामिल है.
इन राज्यों में कोहरे का येलो अलर्ट
यूपी और बिहार के अलावा राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में अभी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह-सुबह और रात में विजिबिलिटी भी कम हो चुकी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए भी कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. राजस्थान में भी कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी गई है.