The H Files: राहुल गांधी एक बार फिर हायड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं. कांग्रेस का कहना है कि वे बड़ा विस्फोट करने वाले हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. उन्होंने इसका नाम- द एच फाइल्स रखा है. राहुल गांधी की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस खास होने वाली है क्योंकि एक दिन बाद बिहार में पहले चरण के मतदान हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने किया पोस्ट
3.. 2.. 1.. pic.twitter.com/Fd7kZP8GCy
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
-
Nov 05, 2025 12:26 IST
हरियाणा में पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर- राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि हरियाणा में क्या हुआ है, हम आज उसके बारे में बताएंगे. कांग्रेस को एग्जिट पोल में बहुमत मिल रहा था. सभी पोल कह रहे थे कि हमारी सरकार बनेगी. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर दिखा.
-
Nov 05, 2025 12:21 IST
गुरुनानक जी को किया याद
राहुल गांधी ने कहा कि गुरुनानक जी को याद करते हुए मैं आज की शुरुआत कर रहा हूं. उन्होंने हमेशा सच्चाई का रास्ता दिखाया है. आप देख सकते हैं कि एच फाइल्स आपके सामने है. पूरे देश में चोरी का माहौल है. पूरे देश में ऐसा हो रहा है.


