Sun Transit 2024: ग्रहों के राजा सूर्य इस समय कर्क राशि में विराजमान हैं. सूर्य जल्द ही सिंह राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का यह गोचर 16 अगस्त, 2024 शुक्रवार के दिन हो रहा है. सूर्य (Surya) एकमात्र ग्रह नहीं बल्कि देवता हैं. सूर्य को वेदों (Ved) में जगत की आत्मा कहा गया है.
कब है सूर्य का गोचर?
सूर्य 16 अगस्त को शाम 7.53 मिनट पर अपना राशि परिवर्तन करेंगे. इस राशि में लगभग 30 दिन तक रहने के बाद सूर्य 16 सिंतबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य देव (Surya Dev) हैं. सूर्य के सिंह राशि (Leo) के गोचर (Gochar) से इन राशियों (Zodiac Signs) पर बरसेगी लक्ष्मी जी (Laxmi Ji) की कृपा. जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां (Lucky Zodiacs) जो एक माह तक रहेंगी मालमाल.
इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को सूर्य के सिंह राशि में गोचर से सफलता प्राप्त होंगी. बिजनेस में लाभ और मनाही नौकरी मिल सकती है. यह समय आपके लिए बहुत शुभ है आपके सभी काम एक-एक करके पूरे होंगे. करियर में आप उन्नति करेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है, इस दौरान आपको शुभ अवसर प्राप्त होंगे. बिजनेस में नए टेंडर आपके हाथ लग सकते हैं और आपकी रुचि आपके काम में अधिक बढ़ सकती है. अगर लंबे समय से आप बिमार चल रहे थे, तो आपकी सेहत में सुधार होगा. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर बहुत फलदायी होने वाला है. सूर्य का गोचर सिंह राशि वालों के लिए अति शुभ रहेदा. आपको आपके करियर, बिजनेस में मान- सम्मान मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर होगी, मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर फलदायी साबित होगा. इस दौरान आपके आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. अगर आप लंबे समय से बिजनेस में कोई नया काम शुरु करने की प्लैनिंग कर रहे थे, तो आप शुरु कर पाएंगे. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आपके सिर पर रहेगा.
यह भी पढ़ें- Vrat Tyohar in August 2024: अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरियाली तीज कब ? इस माह के व्रत-त्योहार जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.