3.2 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

Shani Dev: शनि देव अभी भी चल रहे हैं उल्टी चाल, इन राशि वालों ने कुछ भी गलत किया तो हो जाएगी


Shani Dev: शनि देव का मिजाज सख्त है. वे किसी को नहीं छोड़ते हैं. गलत काम करने वालों पर शनि देव की कड़ी नजर रहती है. शनि देव की नजर से कोई भी नहीं बच सकता है. 

शनि (Shani) सभी के कार्मों का लेखाजोखा रखते हैं और समय आने पर शुभ अशुभ फल देते हैं.

शनि जब वक्री (Shani Vakri) यानि उल्टी चाल चल रहे हों तो विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इस समय भयंकर क्रोध में होते हैं और गलत करने वालों को माफ नहीं करते हैं. इस समय किन राशियों को सावधानी बरतनी चाहिए, जानते हैं-

मेष राशि (Mesh Rashi)

मेष राशि वालों के लिए शनि (Shani Dev) शुभ परिणाम लेकर आ रहे हैं. शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बना है. जिससे बिजनेस करने वालों को लाभ हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करने की जरूत है.

अधिक मुनाफा कमाने के लिए गैरकानूनी काम करने से बचे नहीं तो शनि कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. यदि आप ऑफिस में लीड करते हैं तो अपने सहयोगियों के साथ सही से पेश आएं, अनावश्यक उन्हे परेशान न करें.

नहीं तो एचआर के सामने पेशी हो सकती है. शनि की कृपा पाने के लिए शनि चालीसा (Shani Chalisa) का नित्य पाठ करें. शनिवार के दिन असहाय लोगों को भोजन कराएं.

मिथुन राशि (Mithun Rashi)

ज्योतिष गणना (Astrology) के अनुसार शनि (Shani Dev) और राहु (Rahu) का 2-12 का सम्बध बना है. जो आपको लापरवाह बना रही है. इसके साथ ही सेहत से जुड़ी कुछ दिक्कतें भी हो सकती हैं.

दोनों ही मामलों में सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. धन की हानि का योग भी बना है. गलत ढ़ंग से धन कमाने की कोशिश छवि को खराब कर सकती है. ससुराल पक्ष के लोगों का अपमान न करें.

शनि नाराज (Shani Angry) हो सकते हैं और जीवन में परेशानी दे सकते हैं. शनि का आशीर्वाद पाने के लिए शनिवार (Shaniwar) के दिन गरीब लोगों को सरसों के तेल का दान करें. शनि मंत्र का एक माला जाप करें.

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)

शनि महाराज (Shani Maharaj) की आप पर विशेष दृष्टि है. आप पर शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) चल रही है. जो पूरे वर्ष तक रहेगी. वर्तमान में शनि देव (Shani Dev) चतुर्थ भाव में शश योग बना रहे हैं.

जिस कारण चिकित्सा, सेल्स, सेना-पुलिस, सूचना प्रौद्योगिकी जैसे सेक्टरों से जुड़े लोगों को काफी मेहनत करनी होगी तभी अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे. गलत कामों को करने से बचना होगा.

दूसरों की बुराई करने से बचें. किसी को धोखा न दें. संबंधों को बिना लोभ-लालच के निभाएं. शनि (Shani Dev) की कृपा पाने के लिए सावन (Sawan) में शिव जी का जल चढ़ाएं और शनि आरती (Shani Aarti) करें. 

यह भी पढ़ें- Monthly Horoscope August 2024: अगस्त राशिफल, इन राशियों के लिए कष्टकारी रहेगा! जानें मासिक राशिफल



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles