-1.1 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

Shahrukh के पास कभी हनीमून पर जाने के लिए नहीं थे पैसे, आज लंदन से लेकर दुबई तक में हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी


Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी का जादू पूरी दुनिया में ऐसा है कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. किंग खान से जुड़े हर एक अपडेट जानने के लिए लोग एक्साइटेड रहते हैं. एक्टर की इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग  है कि कई देशों में तो भारत की पहचान ही शाहरुख खान के नाम से है. आज 2 नवंबर को किंग खान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक समय ऐसा था कि किंग खान के पास हनिमून जाने तक के पैसे नहीं थे तो अभी कुछ महीनों पहले ये खबर आई थी कि  शाहरुख  बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार बन गए हैं. तो आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं एक्टर कि नेट वर्थ (Shahrukh Khan Net Worth), प्रोपर्टी के बारे में-

शाहरुख खान की नेटवर्थ

शाहरुख खान वर्ल्ड के मोस्ट फेवरेट एक्टर ही नहीं बल्कि अब सबसे अमीर एक्टर में भी गिने जाते हैं. Hurun India Rich 2024  सेलेब्स की लिस्ट में शाहरुख खान की पर्सनल नेट वर्थ 7300 करोड़ (Shahrukh Khan Net Worth) बताई गई है और वो पहले नंबर पर आते हैं. किंग खान के नाम IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओनरशिप और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है. रिपोर्ट की मानें तो इस प्रोडक्शन हाउस से शाहरुख खान हर साल 500 करोड़ रुपए  की कमाई करते हैं. शाहरुख किडजानिया की फ्रेंचाइजी इमेजिनेशन एडुटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के को-ओनर भी हैं.फिल्मों के अलावा शाहरुख खान ऐड्स के लिए भी मोटी रकम वसूल करते हैं, वो एक ऐड शूट के लिए3.5 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. वहीं, एक फिल्म के लिए वो  करीब 150-250 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

लंदन से लेकर दुबई तक हैं प्रोपर्टी

बता दें, किंग खान के पास करोड़ों की प्रोपर्टीज हैं. वो मुंबई के बांद्रा इलाके में मन्नत में रहते हैं जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अलीबाग में उनका एक फार्महाउस जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. दुबई के पास  जुमेराह में भी शाहरुख का एक आलीशन घर है, जिसमें 6 बेडरूम, दो रिमोट कंट्रोलिंग गैरेज और एक प्राइवेट पूल है.इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है.  लंदन में भी किंग खान का 183 करोड़ रुपये का  एक आलीशान घर है, जो अपस्केल पार्क लेन इलाके में स्थित है. लॉस एंजेलिस में किंग खान का एक विला है, जिसमें 6 बड़े बेडरूम, जकूजी और एक प्राइवेट पूल है. वहीं किंग खान और उनकी पत्नी गौरी दिल्ली से हैं, तो ऐसे में साउथ दिल्ली में भी उनकी एक हवेली मौजूद है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को कहा गया देशद्रोही, फिर लश्कर के आतंकी ने पाकिस्तान शिफ्ट होने का न्योता देकर मचा दिया वबाल





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles