SBI PO Recruitment 2024-25 Notification Out: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बैंक जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका है. इस साल एसबीआई ने कुल 600 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम वैकेंसी हैं. इससे पहले 2022 में सबसे कम 1673 वैकेंसी निकाली गई थी.
एसबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसबीआई पीओ भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर 2024 से 16 जनवरी 2025 तक चलेंगे. योग्य आवेदकों का पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी, जो 8 मार्च से 15 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (फेज-II) और फिर ग्रुप डिस्क्शन या पर्सनैलिटी टेस्ट इंटरव्यू (फेज-III) देना होगा.
एप्लीकेशन फीस
योग्य उम्मीदवार 27 दिसंबर से भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/web/careers पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को फीस से छूट दी गई है.
10 साल में सबसे कम वैकेंसी
हर साल लाखों उम्मीदवार पीओ भर्ती के लिए आवेदन करते हैं. इस साल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर सबसे कम वैकेंसी निकाली है. बीते ट्रेंड के हिसाब से उम्मीदवार इस साल भी 1500 से 2000 वैकेंसी का अनुमान लगा रहे थे. यहां देखें पिछले 10 वर्षों की रिक्तियों का ट्रेंड.
2024-25: 600 पद
2023: 2,000 पद
2022: 1673
2021: 2,056 पद
2020: 2,000 पद
2019: 2,000 पद
2018: 2,000 पद
2017: 2,313 पद
2016: 2,260 पद
2015: 2,000 पद
2014: 1,837 पद
हालांकि यह ध्यान देने योग्य है कि हर साल रिक्तियों की संख्या बैंक की आवश्यकताओं और भर्ती नीतियों के अनुसार बदलती रहती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.