Sara Ali Khan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के लिए आज बेहद खास दिन है. सोमवार, 12 अगस्त को सारा अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के इस सेलिब्रेशन में फैंस उन्हें भर-भरकर बधाई दे रहे हैं. सारा अली खान बॉलीवुड की स्टार किड हैं. उन्हें भले नेपोटिज्म के लिए आलोचना झेलनी पड़ी हों लेकिन बहुत कम समय में सारा ने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है. सारा अली खान नवाब सैफ अली खान की बेटी हैं. हालांकि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी सादगी के लिए फेमस हैं. भले सारा सस्ते कपड़ों और सादा जीवन की वकालत करती हों लेकिन हम सभी जानते हैं कि वो रियल लाइफ में वह करोड़ों की मालकिन हैं. आज बर्थडे पर हम आपको सारा अली खान की नेटवर्थ बताने वाले हैं.
इतने करोड़ की मालकिन हैं सारा
सारा अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं. वह पटौदी खानदान की स्टार किड बेटी हैं.सारा अली खान ने 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी जोड़ी हिट रही थी. इस फिल्म के बाद सारा ने कई हिट फिल्में दी हैं. आज सारा अपने दम पर बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस अकेले ही करीब 41 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं. जी हां, सारा अली खान की नेटवर्थ 41 करोड़ आंकी जाती है.
ये भी पढ़ें- हे भगवान! 29 साल की सारा के अब तक इतने रहे अफेयर, लंबी है लिस्ट
एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेती हैं सारा
सारा अली खान की बॉलीवुड में अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर रही हैं. उन्होंने ए वतन मेरे वतन, गैसलाइट, मर्डर मुबारक जैसी कई फिल्में दी हैं. भले सारा की फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट न बने लेकिन उनकी फीस भारी-भरकम होती है. एक फिल्म के लिए सारा 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
सारा ने खरीदा बंगला
स्टार किड होकर भी सारा अपने लिए खूब मेहनत कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मुंबई खुद के लिए एक आलीशान बंगला खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा के इस घर की कीमत डेढ़ करोड़ बताई जाती है. बंगले के अलावा सारा कई लग्जरी गाड़ियों की भी मालकिन हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी.