<p>नई Docue – Series Angry Young Man मेंJaved Akhtar ने अपनी औरSalim Khan की दोस्ती टूटने की असल वजह का खुलासा किया है. बता दें कि Legend Writer Salim ने खुलासा किया कि Javed उनके पास पहुंचे और Partnership से Move – on अपने फैसले को बताया. वहीं, Javed ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने रास्ते अलग करने का फैसला किया Javed Akhtar ने कहा, “जब आप एक साथ काम करना शुरू करते हैं, तो आप Buisness में नए होते हैं, आप बहुत से लोगों को नहीं जानते हैं. आप एक दूसरे का साथ बनाये रखें. शायद 24 घंटों में से 18 घंटे हम साथ थे. फिर मैंने नए दोस्त बनाए और उसने नए दोस्त बनाए, धीरे-धीरे हमारे दायरे अलग होने लगे. हमारी शाम की मुलाकातें बंद हो गईं, वो भी एक वजह थी लेकिन वो बड़ी वजह नहीं थी. मेरे अनुसार इसकी मेन वजह ये था कि हमारे Career का वसंत सूख रहा था. हमारे काम पर भी थकान दिखने लगी थी. इसमें कोई संदेह नहीं है.'<br />बता दें कि Salim – Javed ने एक साथ 24 Filmo में काम किया, जिनमें से 22 Blockbuster रहीं थीं. उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में Sholey ,Don और Janjeer शामिल हैं</p>
Source link