Rahul Gandhi Shoes Price: संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में सदन के अंदर के साथ ही बाहर भी खूब हंगामा हुआ. संसद परिसर में 19 दिसंबर को सुबह हुई धक्का -मुक्की में ओड़िशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटी हो गए और उन्होंने इसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद पूरे दिन राहुल गांधी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे. इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच राहुल गांधी के साथ ही उनके जूतों को लेकर भी बहस शुरू हो गई है. यूजर्स ने दावा किया कि राहुल गांधी जिस जूते को पहनकर संसद आए थे, उसकी कीमत ₹ 3 लाख है. हालांकि जब हमने जूतों की कीमत की पड़ताल की तो वायरल दावों का सच सामने आ गया.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: राशन कार्ड धारकों के लिए आई बुरी खबर, 1 जनवरी से FREE में नहीं मिलेगी यह चीज
राहुल गाँधी का 3 लाख का जूता
जनता को दिखा रहे हैं ठेंगा… #GoondaRahulGandhi pic.twitter.com/O2vQAgekQh— PoliticsSolitics (@IamPolSol) December 19, 2024
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के जूते सर्च कर रहे लोग
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह तस्वीर बहुत वायरल है, जिसमें बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के जूतों की कीमत ₹3 लाख है. आज पता चला कि इतने महंगे जूते भी आते हैं. कुछ ने लिखा कि राहुल गांधी के जूतों की कीमत जान लीजिए. यह दिन भर अडानी अंबानी को भला बुरा कहते हैं और प्रधानमंत्री मोदी को पूंजीपतियों का बताते हैं, लेकिन इसके पास इतने महंगे जूते कैसे आए. एक यूजर ने लिखा कि शौक बड़ी चीज है, लेकिन हमने जब वायरल तस्वीर की पड़ताल शुरू की तो एक्स पर कई पोस्ट मिले, जिसमें उन्हें ऑलिव ब्लैक कलर के जूतों में देखा जा सकता है. उसके बाद जब उनके जूतों की कीमत जानने के लिए पड़ताल की गई. तो हमने एक भरोसेमंद साइट पर ऑलिव ब्लैक सर्च किया. तो वहां पर राहुल गांधी के जूते से मिलते-जुलते जूते मिले. इसके बाद हमने अन्य देशों में इस जूते की कीमत सर्च की तो सिंगापुर में यह जूता $89 का मिल रहा है, लेकिन इस जांच पड़ताल के दौरान एक हैरान करने वाला सच भी सामने आया. जब हमने राहुल के जूते की कीमत दूसरी साइट पर देखी तो हमने पाया कि इस जूते की कीमत ₹1,19,999 थी.
क्या होता है जब कोई बुद्धि भ्रष्ट पत्रकार IT सेल का
एजेंट बन पत्तलकर हो जाता है?वह सउदाहरण प्रस्तुत है! यह जूता 25 हज़ार रुपये में
धड़ल्ले से बिकती है! अब BJP IT सेल ने एडिट कर तीन लाख रुपये का बना इन महाशय की बुद्धि पर जूता मार दिया। यह भी उसे गले का हार समझ पहन लिये! https://t.co/7RAzNEMSyv— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 20, 2024
यह खबर भी पढ़ें- दिन दिकलते ही आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने कर दिया ऐसा ऐलान…देश में चारों तरफ जश्न का माहौल
पप्पू यादव ने किया पोस्ट
सकता है कि राहुल के जूते की कीमत 3 लाख ना हो ₹1,19, 999 भी हो, लेकिन अलग-अलग वेबसाइट्स पर अलग-अलग दाम दिखने के चलते यह फिलहाल क्लियर नहीं हो पाया है. इन सब के बीच इस प्रकरण को लेकर बिहार से सांसद पप्पू यादव ने अपना पक्ष रखा है. सांसद पप्पू यादव ने एक पोस्ट जारी कर राहुल गांधी के जूते की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पप्पू ने मोर्चा संभालते हुए और नेता प्रतिपक्ष के जूते की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया. पप्पू यादव ने एक यूजर के एक्स पोस्ट को कोट करते हुए लिखा यह जूता ₹25000 का है.