Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के बड़े बेटे हैं. वे प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के बड़े भाई हैं. राहुल गांधी का जन्म नेहरू गांधी परिवार (Nehru Gandhi family) में 19 जून 1970 में हुआ. आज राहुल गांधी अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देशभर से बधाईंयां मिल रही हैं.
राहुल गांधी की कुंडली (Rahul Gandhi Kundli)
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली में दोपहर 02 बजकर 28 मिनट पर हुआ. ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, राहुल गांधी की जन्मकुंडली तुला लग्न और धनु राशि की है.
जन्म के समय तुला लग्न गुरु ग्रह विराजमान थे, शनि (shani) अपनी नीच राशि मेष में सप्तम भाव में थे. वहीं भोग, विलास का कारक शुक्र दशम भाव में थे और बुध अष्टम भाव में थे.
जन्म के समय कुंडली इन योगों के कारण राजनीतिक क्षेत्र (Political Career) में राहुल गांधी को मेहनत के बाद भी लगातार असफलताएं मिल रही हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वो प्रयास कर रहे हैं और डटे हुए हैं. यदि भविष्य की बात करें तो, कुंडली के अनुसार वर्तमान में राहु (Rahu) की दशा चल रही है जोकि, 2037 तक चलेगी. इस दशा में उनकी ख्याति बढ़ेगी. इसी दशा में वे राजनीति के शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहेगें.
साथ ही शनि की अंतर्दशा और प्रत्यंतर दशा भी चल रही है. राहुल का राजनैतिक भविष्य उज्जवल है. वे आने वाले समय में देश को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएंगे.
अंक ज्योतिष के अनुसार राहुल गांधी का व्यक्तित्व (Rahul Gandhi Personality as per Numerology)
अंक ज्योतिष के अनुसार, राहुल गांधी का मूलांक (Mulank) 1 है. दरअसल 1, 19 और 28 तारीख का योगांक 1 होता है. मूलांक 1 पर सूर्य ग्रह का आधिपत्य रहता है. 1 मूलांक वालों का व्यक्तित्व ईमानदार और दृढ़ निश्चयी होता है. इन लोगों में अच्छी नेतृत्व क्षमता होती है. इसलिए ये अच्छे नेता भी बन सकते हैं.
संबंधों की बात की जाए तो ये अच्छे मुखिया के तौर पर अपनी भूमिका निभाते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति सामान्यत: अच्छी रहती है. हालांकि इन्हें किसी के अधीन रहकर कार्य करना पसंद नहीं होता. क्योंकि ये लोग अपनी अलग पहचान बनाने की चाहत रखते हैं.
ये भी पढ़ें: Shani Vakri 2024: शनि वक्री कब हो रहे हैं, ये किस राशि में चलेगें उल्टी चाल और किसकी बढ़ाएंगे परेशानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.