PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर हैं. नाइजीरिया की यात्रा के बाद पीएम मोदी सोमवार सुबह ब्राजील पहुंचे. जहां उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन से इतर कई वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की. ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में चल रहे जी20 सम्मेलन के इतर पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिले. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. इस दौरान विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर भी मौजूद रहे.
भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन की शुरुआत
ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में चल रहे 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन का भी शुभारंभ किया गया. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने एकजुटता दिखाई और प्रतीकात्मक ग्रुप फोटो शूट भी कराया. जिसके द्वारा भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई का संदेश दिया गया.
Prime Minister Narendra Modi, Brazil’s President Luiz Inácio Lula da Silva and other world leaders at family photo after the launch of Global Alliance against Hunger and Poverty at the 19th G-20 summit, Rio de Janeiro, Brazil
(Source: DD News) pic.twitter.com/pB1WH4TUZ8
— ANI (@ANI) November 18, 2024
इस तस्वीर में मेजबान देश ब्राजील के राष्ट्रपति के अलावा पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग, तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज पहली कतार में खड़े दिखाई दिए. इनके ठीक पीछे फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज जैसे कई वैश्विक नेता खड़े नजर आए
PM Narendra Modi tweets, “Glad to have met Prime Minister Giorgia Meloni on the sidelines of the Rio de Janeiro G20 Summit. Our talks centred around deepening ties in defence, security, trade and technology. We also talked about how to boost cooperation in culture, education and… pic.twitter.com/hBL2h1bTvo
— ANI (@ANI) November 18, 2024
पीएम मोदी ने की इटली की प्रधानमंत्री से मुलाकात
रियो डी जेनेरियो में जी-20 सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई अन्य वैश्विक नेताओं और हस्तियों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मौजूदगी वाले प्रतिनिधिमंडल ने भारत और इटली से जुड़े अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.