संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीआर अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर देश में राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अमित शाह ने बाबासाहेब का अपमान किया है. उन्होंने कहा, “संविधान को लेकर संसद में चर्चा हुई, लेकिन कल अमित शाह ने बाबासाहेब को लेकर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात कही. बाबा साहेब सबके लिए पूजनीय हैं और अमित शाह ने उनकी बेइज्जती की है. बीजेपी संविधान को नहीं मानती, ये लोग मनुस्मृति की बात करते हैं, इनकी मानसिकता यही है.”
गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के विवादित हिस्से का वीडियो चलाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “यह दुर्भाग्य है कि देश के दलित नायक जो सबके लिए पूजनीय है उनके लिए अपमानजनक बयान दिया गया. विपक्ष पर व्यंग किया कि क्या अंबेडकर-अंबेडकर करते हो. भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग मिलता. ये लोग संविधान को नहीं मानते. स्वर्ग और नर्क की बातें मनुस्मृति में है. ये मानसिकता मोदी और उनके मंत्रिमंडल में है. गोलवलकर की भी यही सोच थी.”
कांग्रेस नेता खरगे ने कहा, “अगर पीएम को लेकर पीएम मोदी के मन में श्रद्धा है तो आज रात 12 बजे के अंदर अमित शाह को निकाल देना चाहिए. जो व्यक्ति संविधान की शपथ लेकर सदन में आता है… मंत्री बनता है… अगर वो संविधान का अपमान करता है तो उसको कैबिनेट में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए, तभी इस देश को लोग शांत रहेंगे. नहीं तो रह जगह लोग बाब साहेब के लिए नारे लगाएंगे… लोग उनके लिए जान देने के लिए भी तैयार हैं.”
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है)