PM Modi: पीएम मोदी आज (सोमवार) को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. जहां वह राज्य को देश की पहली वंदे भारत मेट्रो की सौगात देंगे. यह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी. इस ट्रेन की सबसे खास बात ये है कि इसे दिल्ली और मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की तरह ही डिजाइन किया गया है. ये ट्रेन भुज से अहमदाबाद के बीच की 359 किमी की दूरी को कुल 5.45 घंटे में पूरा करेगी. कल यानी मंगलवार से ये ट्रेन यात्रियों के लिए अहमदाबाद से शुरू हो जाएगी. इस ट्रेन का अधिकतम किराया 455 रुपये और न्यूनतम 30 रुपये होगा.
कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अलावा कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (री-इनवेस्ट 2024) के चौथे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह अहमदाबाद में आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे.


