Parliament Session Live: संसद में मानसून सत्र में जारी है. इस बीच केंद्र सरकार आज संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश कर सकती है. इससे पहले सदन में केंद्रीय बजट पर चर्चा हुई और इस पर जमकर हंगामा भी हुआ. इसके साथ ही सदन में आम आदमी पर हालिया आर्थिक नीतियों और महंगाई के प्रभाव को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इसके बाद संसद को 2 अगस्त को स्थगित कर दिया गया था. आज से एक बार फिर से संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. बता दें कि संसद का मानसून 22 जुलाई को शुरू हुआ था. इसके अगले दिन 23 जुलाई को सदन में बजट पेश किया गया. मानसून सत्र का आखिरी दिन 12 अगस्त को होगा.
-
Aug 05, 2024 11:18 IST
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में दिया नोटिस
Lok Sabha Monsoon Session Live: वहीं सोमवार को कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सदन में ‘सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे’ पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में कार्यस्थगन नोटिस दिया है. नोटिस में मनीष तिवारी ने सदन से इस मामले पर चर्चा के लिए शून्यकाल तथा संबंधित नियमों और दिन के अन्य कामकाज को स्थगित करने का आग्रह किया है.
-
Aug 05, 2024 11:15 IST
संसद में आज पेश हो सकता है वक्फ बोर्ड संशोधन बिल
Parliament Session Live update: बता दें कि मोदी सरकार आज संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश कर सकती है. इसमें केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की शक्तियों को कम कर सकती है. जिन्हें 2013 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने बढ़ा दिया था. यूपीएस सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान साल 2013 में वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन कर वक्फ बोर्डों की शक्तियों का विस्तार किया था, जो मुस्लिम कानून के तहत धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए नामित संपत्तियों को विनियमित करता है.
नए संशोधनों का उद्देश्य केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य बोर्डों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना है. इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेटों के साथ संपत्तियों की निगरानी के लिए उपाय करना और संपत्ति सर्वेक्षण में देरी को दूर करने जैसे बदलाव भी शामिल हैं.