भारतीय टीम के एशिया कप मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने के फैसले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इससे पाकिस्तान की बड़ी बेइज्जती हुई है. यही कारण है कि पीसीबी ने मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को इसके लिये जिम्मेदार ठहराते हुए हटाने की मांग की. इतना ही नहीं कई रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि पाकिस्तान एशिया कप को बॉयकॉट कर सकता है.
आफरीदी ने की राहुल गांधी की तारीफ
पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती पर उसके पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है. समा टीवी को दिए इंटरव्यू में शाहिद आफरीदी ने कहा, “राहुल गांधी बहुत ही पॉजिटिव माइंड सेट वाल आदमी है. वह बातचीत के जरिए पूरी दुनिया के साथ चलना चाहता है.“
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक इजरायल काफी नहीं है जो आप दूसरा इजरायल बनने की कोशिश कर रहे हो. उन्होंने कहा कि जब तक इनके टॉप लीडर हैं, ऐसा ही चलता रहेगा. शाहिद आफरीदी ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता हासिल करने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती रहती है.
पीसीबी ने आईसीसी से दखल देने की मांग की
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समूचे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से शिकायत की और अब आईसीसी के दखल की मांग की है.
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद कहा था, ‘‘हम यहां सिर्फ मैच खेलने आये थे और मुझे लगता है कि हमने माकूल जवाब दिया.’’ एक पाकिस्तानी पत्रकार ने जब पूछा कि जीत के बाद विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला क्या राजनीति से प्रेरित था? इस पर कप्तान यूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जीवन में कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर भी होती है. हम पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ हैं और यह जीत अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं.’’
ये भी पढ़ें : यूपी समेत 10 राज्यों के धर्मांतरण विरोधी कानूनों पर रोक की उठी मांग, सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दाखिल करने को कहा


