29.4 C
New York
Friday, July 11, 2025

Buy now

spot_img

NVIDIA: कभी बर्तन धोए… कभी बने वेटर, अब दुनिया का 10वां अमीर है ये शख्स, कंपनी तो Apple-माइक्रोसॉफ्ट से भी बड़ी


जेनसन हुआंग (Jensen Huang), ये नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. ये शख्स मल्टीनेशनल टेक कंपनी Nvidia का CEO है और बुधवार को इस कंपनी ने नया कीर्तिमान रच दिया. दरअसल, एनवीडिया इतिहास रचते हुए ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़कर दुनिया की पहली 4 ट्रिलियन डॉलर की पहली सार्वजनिक कंपनी बन गई. कंपनी की ये सफलता इसलिए भी खास हो जाती है, क्योंकि इसके सीईओ हुआंग ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद इसे बुलंदियों पर पहुंचाया है. जेनसन हुआंग की फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में ‘वेटर’ का काम भी किया है और रेस्टोरेंट में बर्तन भी धोए हैं. आइए जानते हैं इनकी सफलता के बारे में…

$4 ट्रिलियन की कंपनी, नेटवर्थ $140 अरब 
कहते हैं कड़ी मेहनत और जज्बे की दम पर कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है. इसका बड़ा उदाहरण हैं, Nvidia CEO जेनसन हुआंग, जो दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Top-10 Billionaires List में शामिल हैं. इनकी संपत्ति 140 अरब डॉलर है और ये दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान हैं. यही नहीं उनकी चिर निर्माता कंपनी एनवीडिया के शेयर (Nvidia Share) में आई 3 फीसदी के आस-पास की तेजी के चलते इसकी मार्केट वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर हो गई है और इस आंकड़े के साथ एनवीडिया ने Apple-Microsoft को भी पीछे छोड़ते हुए इस वैल्यू की पहली पब्लिक फर्म का तमगा अपने नाम किया है. 

दो साल में 1 ट्रिलियन से 4 ट्रिलियन का सफर  
इससे पहले Apple ने साल की शुरुआत लगभग 3.9 ट्रिलियन डॉलर के साथ सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में की थी, हाल ही में टैरिफ चुनौतियों के कारण पिछड़ गई. इस बीच, Microsoft, जिसका अब 3.75 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप है, Nvidia से पीछे रह गई है. एनवीडिया ने बीते दो सालों में जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जून 2023 में पहली बार इसकी मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंची थी. 

बेहद दिलचस्प है CEO हुआंग की कहानी
4 ट्रिलियन डॉलर की पहली कंपनी बनकर इतिहास रचने वाली इस कंपनी Nvidia के सीईओ की कहानी और एक्सपीरियंस भी उनकी कंपनी की परफॉर्मेंस की तरह ही खासा दिलचस्प है. दरअसल, अमेरिका की इस चिप निर्माता टेक कंपनी के CEO Jensen Huang के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, ताइवान में जन्मे हुआंग ने अपने करियर की शुरुआत में 1980 के दशक में ओरेगॉन में डेनी में डिशवॉशर (बर्तन धोने वाले), वेटर और बस बॉय के रूप में भी काम किया. 

रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रेजुएट पूरी होने के बाद उन्होंने LSI लॉजिक में कोरवेयर डायरेक्टर और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) में माइक्रोप्रोसेसर डिजाइनर के रूप में भी काम किया. हालांकि, उनकी प्रोफाइल से ये वर्क एक्सपीरियंस मिसिंग हैं. 

पिता की सीख आई काम
Jensen Huang के मुताबिक, उनके माता-पिता अमीर भले ही नहीं थे, लेकिन उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत करने के बारे में सीख दी और मैं कभी बाथरूम साफ करता था, लेकिन अब एक बड़ी कंपनी का सीईओ हूं. डेनी में ही डिशवॉशर के रूप में काम करते हुए हुआंग के मन में एनवीडिया को शुरू करने का विचार आया था और इसके बाद उन्होंने 30 साल की उम्र में एनवीडिया के को-फाउंडर्स क्रिस मैलाचोव्स्की और कर्टिस प्रीम के साथ मिलकर कंपनी शुरू की थी. 

—- समाप्त —-



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles