-0.6 C
New York
Tuesday, January 14, 2025

Buy now

spot_img

New Year Weather Forecast: न्यू ईयर के जश्न का मजा किरकिरा न कर दे बारिश, जानें प्रमुख शहरों में कैसा होगा आज शाम का मौसम


पिछले हफ़्ते मैदानी इलाकों में हुई व्यापक बारिश और पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इन इलाकों में मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली शामिल हैं. उत्तरी मध्य प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप जारी है. इस हफ़्ते भी इन इलाकों में कोई राहत नहीं मिलने की संभावना है बल्कि ठंड और बढ़ सकती है. हालांकि बारिश के आसार नहीं हैं.

दिल्ली का मौसम

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में इस बार न्यू ईयर ईव पर सर्द हवाएं चलने की संभावना है. बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं, जिससे नए साल के जश्न में रुकावट नहीं होगी. हालांकि देर रात कोहरा और धुंध छाने की संभावना है. तापमान की बात करें तो आज और कल (31 दिसंबर और 1 जनवरी) रात का तापमान 10 डिग्री और दिन का तापमान 15 से 17 के बीच रह सकता है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

Delhi weather update

लखनऊ में हल्का कोहरा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लखनऊ में आज कोल्ड डे की स्थिति के साथ घना या बहुत घना कोहरा रहेगा. वहीं, कल की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है. इसके अलावा हल्का कोहरा रहेगा.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

पटना के मौसम का हाल

बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां पूरे हफ्ते सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. हालांकि यहां न्यूनतम तापमान में अभी इतनी कमी के आसार नहीं हैं. आज पटना का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यू ईयर पर न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

जयपुर में आसमान साफ

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. आज सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखा गया लेकिन कल से अगले 4-5 दिन तक आसमान साफ रहने के आसार हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 12 और अधिकतम तापमान 22 से 24 के बीच रह सकता है.

मुंबई में मौसम खुशनुमा

आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो आज यहाँ आसमान साफ है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि अगली रात यानी 1 जनवरी का न्यूनतम तापमान एक प्वाइंट कम होकर 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यानी मुंबई में नए साल के जश्न में मौसम बाधा नहीं बनने वाला है. बता दें कि यहां पूरे हफ्ते मौसम साफ रहने वाला है.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles