Jammu Kashmir Elections Phase 1 Polling Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. घाटी में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि वोटर्स में भी काफी उत्साह बना हुआ है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था. इसके बाद यहां विधानसभा चुनाव नहीं हुए. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद घाट में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहले चरण में सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान होना है. पहले चरण के लिए वोटिंग आज यानी 18 सितंबर को हो रही है. जबकि दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा. वहीं तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी. जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना, इस राज्य के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
पहले चरण में कुल 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
जम्मू-कश्मीर के जिन सात जिलों की 24 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनपर कुल 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से 90 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी.
पहले चरण में 23.27 लाख वोटर्स कर रहे अपने मत का प्रयोग
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में कुल 23.27 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 11.76 लाख पुरुष और 11.51 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इनमें से 5.66 लाख युवा मतदाता हैं जबकि 60 थर्ड जेंडर वोटर भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, घाटी में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसके 10 साल बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
इन जिलों में आज डाले जा रहे हैं वोट
पहले चरण में जिन सात जिलों में मतदान हो रहा है उनमें पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, रामबाण, डोडा और किश्तवाड़ शामिल हैं. इन सातों जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. एक अधिकारी के मुताबिक, पहले चरण के लिए किए गए सिक्योरिटी रिव्यू में यहां जितने फोर्स की जरूरत है, उससे कहीं अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
इन सीटों के लिए आज हो रहा मतदान
- पंपोर
- त्राल
- पुलवामा
- राजपोरा
- जैनापोरा
- शोपियां
- डीएच पोरा
- कुलगाम
- देवसर
- दोरू
- कोकेरनाग (एसटी)
- अनंतनाग पश्चिम
- अनंतनाग
- श्रीगुफवारा-बिजबेहरा
- शांगस-अनंतनाग पूर्व
- पहलगाम
- इंदरवाल
- किश्तवाड़
- पैडर-नागसेनी
- भद्रवाह
- डोडा
- डोडा पश्चिम
- रामबन
- बनिहाल
-
Sep 18, 2024 13:48 IST
किश्तवाड़ में मतदान के दौरान हंगामा
Jammu Kashmir Election Live Update: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. हालांकि इस दौरान किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ले में एक मतदान केंद्र पर हमला हो गया. दरअसल, यहां मतदाताओं की पहचान को लेकर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद कुछ देर के लिए मतदान को रोकना पड़ा.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Voting was halted briefly at a polling station in Bagwan Mohalla, Kishtwar following a protest here over the identification of voters. pic.twitter.com/0IFfuA1ZyM
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 13:04 IST
अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे प्रत्याशी
Jammu Kashmir Election Live Update: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. आज यानी 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. जबकि दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं तीसरे और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. जबकि 8 अक्टूबर को मतों की गिनती की जाएगी. इस बीच सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. कुलगाम की दमहाल हांजी पोरा सीट से जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार गुलजार अहमद डार ने कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि मैं चुनाव जीतूंगा क्योंकि मुझे जनता से भारी समर्थन मिल रहा है. मैं क्षेत्र में विकास के लिए काम करूंगा.”
#WATCH | Kulgam: Jammu & Kashmir Peoples Democratic Party candidate from Damhal Hanji Pora Assembly constituency, Gulzar Ahmad Dar says, “I am hopeful that I will win the elections as I am getting huge support from the public…I will work for the development of the region and… pic.twitter.com/KBOVJry4CT
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 12:00 IST
पुलवामा में 245 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक हो रही वोटिंग
Jammu Kashmir First Phase Voting Live Update: जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदाता वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पुलवामा जिले में मतदान के लिए कुल 245 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां शांतिपूर्वक मतदान जारी है. पुलवामा की एसएसपी, पीडी नित्या ने बताया कि, “पुलवामा जिले में मतदान चल रहा है और जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. जहां 245 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हम अच्छे मतदान की उम्मीद कर रहे हैं, साथ ही सुरक्षा के उचित इंतजाम किए गए हैं.”
#WATCH | Pulwama, J&K: Pulwama SSP, P D Nitya says, “Voting is underway in the Pulwama district and there are two assembly constituencies in the district. There are 245 polling stations…We are expecting a good voter turnout. Proper security arrangements have been made…” pic.twitter.com/kaVdDCBrP3
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 11:55 IST
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
Jammu Kashmir Assembly Election Live Update: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होना है, जिसके पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच भारी संख्या में वोटर अपना वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Jammu: Kashmiri migrant voters cast their votes under high security.
(Visuals from ITI College Campus) pic.twitter.com/7FrwgQ2Nt3
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 11:52 IST
हर वर्ग के लोग कर रहे मतदान
Jammu Kashmir Voting Live: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच हर वर्ग के लोग मतदान केंद्रों पर वोट डालते देखे जा रहे हैं. शुरुआती चार घंटों में सभी 24 सीटों पर कुल 26.71 फीसदी मतदान हुआ है. रामबन के मैतरा में एक मतदान केंद्र पर एक दिव्यांग वोटर ने भी मतदान किया.
#WATCH | J&K: A specially-abled voter casts his vote for the first phase of #JammuKashmirElections in Maitra, Ramban. pic.twitter.com/gNFEOSzBN2
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 11:47 IST
सुबह 11 बजे तक 26.71 फीसदी मतदान
Jammu Kashmir First Phase Voting: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. घाटी में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. वोटर शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया.
सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा किश्तवाड़ में 32.69 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि सबसे कम पुलवामा में 20.37 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं अनंतनाग में 25.55 फीसदी तो डोडा में 32.20 प्रतिशत वोट डाले गए. वहीं कुलगाम जिले में सुबह 11 बजे तक 25.95 फीसदी मतदान हुआ. रामबन और शोपियां में क्रमशः 31.25 और 25.96 प्रतिशत मतदान हुआ.
Jammu and Kashmir 1st phase Assembly elections: 26.72% voter turnout recorded till 11 am in Jammu and Kashmir, as per the Election Commission of India
Anantnag-25.55%
Doda- 32.30%
Kishtwar-32.69%
Kulgam-25.95%
Pulwama-20.37%
Ramban-31.25%
Shopian-25.96% pic.twitter.com/VRFWB182rp— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 10:30 IST
मतदान केंद्रों पर देखी जा रही भारी भीड़
J&K Election Live Update: मतदान के बीच कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अतहर आमिर ने बताया कि, “हर जगह चुनाव बहुत सुचारू रूप से हो रहे हैं, हमारे 372 में से 372 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे 100% मतदान केंद्रों पर मॉक पोल पूरा किया गया. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही हैं. हमने वेब कास्टिंग कैमरा स्टेशन भी रखे हैं और हम जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष से उनकी निगरानी करते हैं. हम यहां से बहुत अच्छे मतदान की उम्मीद कर रहे हैं.”
#WATCH | Deputy Commissioner (DC) Kulgam, Athar Aamir says “Elections are happening very smoothly everywhere, voting is happening at our 372, 372 polling stations. Mock poll was completed at 7 AM at 100% polling stations. There are long queues at several polling stations. We have… pic.twitter.com/oMNr2CDYcs
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 10:27 IST
कुलगाम में नियंत्रण कक्ष से की जा रही मतदान की निगरानी
Jammu Kashmir Election Live Update: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं कुलगाम जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. जहां से मतदान स्थलों की निगरानी की जा रही है.
#WATCH | J&K: District Administration Kulgam has set up an election control room to monitor the election process in the district.#JammuKashmirAssemblyElections pic.twitter.com/Xsze6iY1RQ
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 09:39 IST
सुबह नौ बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग
Jammu Kashmir Election Live Update: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह नौ बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया. सुबह सात बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक सभी सीटों पर कुल 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ. किश्तवाड़ में सबसे अधिक 14.83 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि पुलवामा में सबसे कम 9.18 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं अनंतनाग में 10.26 फीसदी, तो डोडा में 12.90 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले दो घंटों के दौरान कुलगाम में 10.77 प्रतिशत, रामबन में 11.91 और शोपियां में 11.44 प्रतिशत मतदान हुआ.
-
Sep 18, 2024 09:31 IST
बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने डाला वोट
Jammu and Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जा है. पहले चरण में कुल 24 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ लगी हुई है. इस बीच किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार भी वोट डालने पहुंचीं.
#WATCH | Jammu and Kashmir: BJP candidate from Kishtwar, Shagun Parihar cast her vote. pic.twitter.com/1LUC90ryvC
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 09:12 IST
पहले चरण के लिए मतदान जारी
Jammu Kashmir Election Live Update: जम्मू-कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच भारी संख्या में वोटर्स वोट डालने जा रहे हैं. मतदान के बाद एक मतदाता ने कहा कि वह बेरोजगारी और महंगाई को ध्यान में रखकर वोट डालने आया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करें.
#WATCH | Kishtwar, J&K: After casting his vote, a voter says, “Today, elections are being held after 10 years. We want unemployment and inflation to end, keeping this in mind, we have voted. We want people to vote in large numbers.”#JammuAndKashmirElections https://t.co/0DFOAgBXda pic.twitter.com/SppVjEsqWn
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 08:31 IST
मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़
Jammu Kashmir Election Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं. पुलवामा में एक मतदान केंद्र के बाहर भी मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिली. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.
#WATCH | J&K: A long queue of voters witnessed at a polling booth in Pulwama, as they await their turn to cast a vote.
Polling for 24 Assembly constituencies across Jammu & Kashmir (16 in Kashmir and 8 in Jammu), begins. pic.twitter.com/HcGIS0gtoA
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 07:58 IST
पीएम मोदी ने की युवा मतदाताओं से वोटिंग की अपील
Jammu Kashmir Election Live Update: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. ऐसे में पीएम मोदी ने पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जहां आज मतदान हो रहा है, बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.”
As the first phase of the Jammu and Kashmir Assembly elections begins, I urge all those in constituencies going to the polls today to vote in large numbers and strengthen the festival of democracy. I particularly call upon young and first-time voters to exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 07:29 IST
वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता
Jammu Kashmir Election Live Update: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. ऐसे में वोटर्स में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. पहले चरण में डोडा में भी वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने खालिद नजीब को, बीजेपी ने गजय सिंह राणा को, कांग्रेस ने शेख रियाज को और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने अब्दुल माजिद वानी को चुनावी मैदान में उतारा है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Voting underway for the 1st phase of Assembly elections; visuals from a polling station in Doda
National Conference has fielded Khalid Najib from the Doda seat, BJP has fielded Gajay Singh Rana, Congress fielded Sheikh Riaz and Democratic Progressive… pic.twitter.com/ivFC9shU9A
— ANI (@ANI) September 18, 2024
-
Sep 18, 2024 06:56 IST
कड़ी सुरक्षा के बीच 7 बजे शुरू होगी वोटिंग
Jammu Kashmir Assembly Election Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान होने वाला है. इसके लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. घाटी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई. बुधवार सुबह रानीपोरा भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती नजर आई.
#WATCH | J&K: Security heightened in Anantnag Assembly constituency in view of the Assembly polls; visuals from Ranipora
24 Assembly constituencies across the J&K (16 in Kashmir and 8 in Jammu) are going to polls in the first phase, scheduled for today. This marks the first… pic.twitter.com/h8Q2N8hVll
— ANI (@ANI) September 18, 2024