-2.8 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में आखिरी क्यों नहीं चल रहा है रोहित शर्मा का बल्ला? दिग्गज ने दिया से जवाब


IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक बल्ला खामोश रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी वो फ्लॉप रहे. उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाए. अब रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर चेतेश्वर पुजारा ने अपनी प्रतिक्रियां दी है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का बल्लेबाजी क्रम बदलना उनकी लय को बिगाड़ रहा है.

नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे. इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट से वापसी की. हैरान करने वाली बात यह थी कि रोहित मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे. एडिलेड टेस्ट मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए वो दोनों पारियों में फ्लॉप हो गए थे. इसको लेकर पुजारा का कहना है कि ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करना रोहित शर्मा के मोमेंटम को प्रभावित कर रहा है. इसके बाद अब गाबा टेस्ट में भी रोहित मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए और फिर फेल रहे.

रोहित की बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

चेतेश्वर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स से रोहित के आउट होने के तरीके को लेकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा, “वो लेंथ बॉल नहीं थी, जिस पर वो ड्राइव करने की कोशिश कर रहे हैं. फुल लेंथ गेंद पर ड्राइव करना आसान नहीं होता है. रोहित शर्मा इस गेंद को पंच करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि उन्हें उसे डिफेंड करना चाहिए. रोहित शर्मा के बल्ले से अभी रन नहीं आ रहे हैं, इस वजह से उन पर काफी ज्यादा दबाव है.

भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, ” रोहित शर्मा पहले ओपनर बल्लेबाज के रूप में नजर आते थे, अब वो नंबर 6 पर बैटिंग कर रहे हैं. ऐसा करने से आप को कोई भी मदद नहीं मिलती है और अपनी लय भी हासिल नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 5 खूंखार ऑलराउंडर ने आईपीएल को बनाया दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग, 2 तो अभी भी मैदान पर मचाते हैं तबाही

यह भी पढ़ें:  Prithvi Shaw: ‘भगवान मुझे बताइए, मैं और क्या…, विजय हजारे टॉफी में नहीं मिली जगह तो पृथ्वी शॉ का छलका दर्द





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles