-2.8 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

Guruwar Niyam: भाग्य को जगाने वाला वार है गुरुवार, जान लें इस दिन के नियम


Guruwar Niyam: धार्मिक दृष्टिकोण से गुरुवार के दिन को बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु (Vishnu ji) के साथ ही बृहस्पति देव की भी पूजा की जाती है. देव गुरु बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं और इनकी पूजा करने से अक्षय फल प्राप्त होते हैं.

वहीं गुरुवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु की पूजा-व्रत के लिए भी समर्पित हैं. इस दिन किए व्रत से मनोकामना की पूर्ति होती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है. इसलिए शास्त्रों में गुरुवार के दिन को बेहद पुण्यकारी और फलदायी बताते हुए इसे भाग्य जागृत करने वाला वार कहा गया है.

गुरुवार का दिन जहां शुभ और लाभकारी है, वहीं इसके साथ ही इस दिन से जुड़े कई नियम भी हैं. अगर आप गुरुवार के नियमों का पालन करते हैं तो आप स्वत: कष्टों से दूर रहेंगे और भगवान विष्णु की कपा प्राप्त होती रहेगी. जाने माने एस्ट्रोलॉजर और भविष्यवक्ता अनीष व्यास से जानते हैं कि गुरुवार के दिन किन कामों को नहीं करना चाहिए-

गुरुवार के दिन के नियम (Guruwar ke Niyam)

  • गुरुवार के दिन बाल-दाढ़ी बनवाने और नाखुन काटने से बचें. 
  • गुरुवार के दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. साथ ही इस दिन कपड़े धोने, पोछा लगाने और घर के जाले आदि साफ करने जैसे काम भी नहीं करें.
  • इस दिन घर पर मांस-मदिरा का सेवन न करें. गुरुवार के दिन केवल सात्विक भोजन ही घर पर पकाएं और खाएं.
  • पैसे से जुड़ा लेन-देन भी गुरुवार के दिन नहीं करना चाहिए. यदि अधिक जरूरत न हो इस दिन किसी को पैसे उधार नहीं दें.
  • पिता, पिता तुल्य, गुरु या साधु-संतों का भूलकर भी गुरुवार के दिन अपमान न करें. ऐसा करने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर होते हैं.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: मां दुर्गा की चाहिए कृपा, तो शारदीय नवरात्रि से पहले इन चीजों को दिखाएं बाहर का रास्ता

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles