0.8 C
New York
Monday, December 29, 2025

Buy now

spot_img

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, दुल्हन के लिए आज ही बनवा लें गहने


New Delhi:

Gold Price Today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट हुई. इसके साथ ही सर्राफा बाजार भी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरुवार के मुकाबले सोने की कीमतों 1460 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. जबकि चांदी का भाव 2720 रुपये प्रति किग्रा कम हो गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 67,228 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी की कीमत 89,850 रुपये प्रति किग्रा होगी. इसके साथ ही देश के सभी शहरों में सोने और चांदी की कीमतें कम हो गईं.

ये भी पढ़ें: UP News: मुजफ्फरनगर में ट्रक पलटने से 10 कांवरिए घायल, टायर फटने से हुआ हादसा

एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने और चांदी की कीमत गुरुवार के मुकाबले कम हुई है. हालांकि शुक्रवार सुबह के मुकाबले दोनों धातुओं के दा में मामूली सुधार देखा गया. एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.04 प्रतिशत यानी 26 रुपये गिरकर 73,016 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं. जबकि चांदी क भाव 0.03 फीसदी यानी 29 रुपये चढ़कर 89,675 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए.

विदेशी बाजार में सस्ता हुआ सोना-चांदी

वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने और चांदी की कीमतें कम हुई हैं. यहां सोने का भाव 2.18 प्रतिशत यानी 53.60 डॉलर गिरकर 2,402.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जबकि चांदी की कीमत 2.17 फीसदी यानी 0.82 डॉलर टूटकर 29.41 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

ये भी पढ़ें: Mumbai Rain Alert: मुंबई में बारिश को लेकर आईएमडी ने जारी किया बड़ा अलर्ट, हाईटाइड की भी चेतावनी

देश के अन्य शहरों में क्या हैं धातुओं के दाम

राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 66,990 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी की कीमत 89,530 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. जबकि मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 67,100 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 73,200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं चांदी की कीमत 89,680 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 67,018 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड 73,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 89,560 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 67,302 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 73,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव यहां 89,940 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles