New Delhi:
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज एक बार फिर भारी उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे सोने की कीमत 610 रुपये के उछाल के साथ कोराबार करती दिखी. जबकि चांदी का भाव इस दौरान 1610 रुपये बढ़कर कारोबार कर रहा है. इसके बाद 22 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 66,367 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 72,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत यहां एक बार फिर से 90 हजार को पार कर 91,600 रुपये प्रति किग्रा हो गई. बता दें कि पिछले सप्ताह सर्राफा बाजार में गिरावट देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें: MP Budget Live Update: मोहन सरकार का पहला बजट, जानें पल-पल का अपडेट
एमसीएक्स पर सोने चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव आज 0.88 प्रतिशत यानी 626 रुपये चढ़कर 72,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव फिलहाल यहां 1.85 प्रतिशत यानी 1662 रुपये के उछाल के साथ 91,555 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर धातुओं की कीमत
वहीं अगर बात की जाए विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स की तो यहां सोने का भाव 0.98 प्रतिशत यानी 22.90 डॉलर के उछाल के साथ 2,356.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 2.65 फीसदी यानी 0.79 डॉलर चढ़कर 30.45 डॉलर प्रति औंस हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: Siwan Bridge Collapse: सीवान में 10 दिन के अंदर फिर गिरा पुल, नीतीश सरकार ने हाई कमेटी टीम का किया गठन
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में आज सोने (22 कैरेट) का भाव 66,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 72,120 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 91,270 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. जबकि मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,229 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 72,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी कीमत यहां 91,420 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.
कोलकाता में सोने (22 कैरेट) का भाव 66,138 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 91,270 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 66,422 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट की कीमत 72,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव यहां 91,660 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिका के न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में भयानक टक्कर हो गई.…
Aaj Ka Meen Rashifal 29 December 2025 in Hindi: आज का दिन मीन राशि के…
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान…
'धुरंधर' को थिएटर्स में आए अब 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी ये…
शादी जिंदगी का सबसे खास मौका माना जाता है. हर कपल चाहता है कि इस…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom Satyanarayan Puja 2026: पौष…