-1.4 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में भारी उछाल, जानें अब क्या हैं सोने-चांदी के दाम


New Delhi:

Gold Price Today: सप्ताह के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अगले ही दिन यानी मंगलवार को बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है. आज सर्राफा बाजार में दोनों धातुओं (सोने-चांदी) की कीमतें भारी उछाल बना हुआ है. बाजार की ओपनिंग के 25 मिनट के भीतर ही सोने की कीमतों में 240 रुपये प्रति दस ग्राम का इजाफा दर्ज किया गया. जबकि चांदी का भाव इतने ही समय में 740 रुपये बढ़ गया. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 66,770 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने की कीमत 72,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि चांदी का भाव 93,470 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: जम्मू के कठुआ में हुए आतंकी हमले पर CM भगवंत मान ने जताई चिंता, जानें और क्या कहा?

एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत

अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो यहां भी आज सोने और चांदी के दाम बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. यहां सोना 0.34 प्रतिशत यानी 248 रुपये के उछाल के साथ 72,581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.82 प्रतिशत यानी 761 रुपये चढ़कर 93,375 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

विदेशी बाजार में धातुओं का भाव

वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर भी आज सोने और चांदी उछाल के साथ कारोबार में है. यहां सोने का भाव 0.44 प्रतिशत यानी 10.40 डॉलर के उछाल के साथ 2,373.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 1.07 फीसदी यानी 0.33 डॉलर चढ़कर 31.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी की रूस यात्रा पर अमेरिका ने दी पहली प्रतिक्रिया, इस मामले में हस्तक्षेप की मांग    

दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में दाम

दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 66,532 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 93,140 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,642 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 72,700 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 93,300 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 80100 के पार, निफ्टी की 24350 से ऊपर ओपनिंग

कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 66,559 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव 93,180 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 66,853 तो 4 कैरेट गोल्ड का भाव 72,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है. चांदी की कीमत चेन्नई में 93,640 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles