New Delhi:
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल जारी है, इस सप्ताह भी बाजार में लगभग हर दिन उछाल देखने को मिला. इस बीच शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सप्ताह में भी सर्राफा बाजार बढ़त के साथ क्लोज हुआ. इसके बाद सोने और चांदी के दाम बढ़ गए. फिलहाल सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना बढ़कर 67,439 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 73,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 93,260 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोनों धातुओं की कीमतों में कल उछाल दर्ज किया गया. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने का भाव शुक्रवार को 0.02 प्रतिशत यानी 16 रुपये के उछाल के साथ बंद हुआ. इसके बाद ये 73,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 0.03 प्रतिशत यानी 27 रुपये बढ़कर 93,136 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
ये भी पढ़ें: WCL 2024 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा फाइनल, जानें कैसे देख सकते हैं ये महामुकाबला?
विदेशी बाजार में धातुओं की कीमत
अगर बात करें विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स की तो यहां सोने और चांदी की कीमतों में गिरवाट देखने को मिल रही है. यहां सोना 0.24 प्रतिशत यानी 5.90 डॉलर की गिरावट के साथ 2,416 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 2.04 फीसदी यानी 0.65 डॉलर गिरकर 31.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
देश के प्रमुख बाजारों में सोने-चांदी का भाव
दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 67,201 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी का भाव 92,930 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. जबकि मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 67,311 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 73,430 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. वहीं चांदी की कीमत 93,090 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Assembly Bypolls Results 2024: विधानसभा उपचुनाव में दिखा इंडिया गठबंधन का जलवा, सिर्फ दो सीटें जीत रही एनडीए
कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 67,228 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,340 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 92,970 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,513 तो 24 कैरेट वाला सोना 73,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव बढ़कर 93,360 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10