New Delhi:
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. इस सप्ताह के पहले दिन ही सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. हालांकि आज दोनों धातुओं के दाम में मामूली सुधार देखने को मिला. दोपहर करीब दो बजे सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 200 रुपये उछाल के साथ कारोबार करती दिखीं. जबकि चांदी के दाम 90 रुपये बढ़ गए. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 65,963 रुपये प्रति दस ग्राम हो गईं तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,960 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 89,660 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: संसद परिसर में इंडिया ब्लॉक के नेताओं का विरोध प्रदर्शन, जानें संसद सत्र के पहले दिन क्यों जताई नाराजगी?
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर भी उछाल देखने को मिल रहा है. यूएस कॉमेक्स पर आज सोने की कीमत 0.53 प्रतिशत यानी 12.30 डॉलर के उछाल के साथ 2,343.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 0.32 फीसदी यानी 0.10 डॉलर चढ़कर 29.71 डॉलर प्रति औंस हो गया है. उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 0.29 प्रतिशत यानी 206 रुपये के उछाल के साथ 71,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.11 प्रतिशत यानी 94 रुपरये बढ़कर 89,233 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bail: फिलहाल जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, जमानत पर इस दिन सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
चारों प्रमुख शहरों में सोने चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) को सोने की कीमतों में 230 रुपये का उछाल आया है. यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65,762 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 71,740 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. जबकि चांदी 120 रुपये बढ़कर 89,370 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 65,853 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 71,840 रुपये में कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा की कार्यवाही शुरू, अब सांसद ले रहे संसद सदस्य के रूप में शपथ
जबकि चांदी का भाव यहां 89,580 हो गया है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 65,771 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,750 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 89,460 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 66,046 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 89,840 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.