New Delhi:
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में लगातार कई दिनों तक गिरावट के बाद आज उछाल देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सोनों और चांदी के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है. दोपहर करीब पौने दो बजे सर्राफा बाजार में सोने का भाव 270 रुपये तो चांदी 910 रुपये की तेजी के साथ कारोबार करती दिखाई दी. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने की कीमत बढ़कर 66,798 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 91,780 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव जीत 41 पार्टियों के उम्मीदवार पहुंचे संसद, सदन में होंगे बीजेपी और कांग्रेस के 339 सदस्य
विदेशी बाजार और यूएस कॉमेक्स पर सोने चांदी का भाव
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो वहां सोने की कीमत 0.40 प्रतिशत यानी 292 रुपये चढ़कर 72,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव 1.14 प्रतिशत यानी 1029 रुपये के इलाफे के साथ 91,473 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.24 प्रतिशत यानी 5.80 डॉलर चढ़कर 2,381.30 प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 1.17 प्रतिशत यानी 0.35 डॉलर की तेजी के साथ 30.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand missing trekkers: मरने वालों की संख्या 8 के पार, बचाव कार्य जारी, CM धामी ने जताया अफसोस
देश के अन्य शहरों में धातुओं के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 66,550 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 72,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 91,390 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 66,660 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 91,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी के कमजोर प्रदेश के बाद आज दिल्ली पहुंचेंगे सीएम योगी, मेगा बैठक में होंगे शामिल
जबकि कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,578 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 91,410 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है, वहीं चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 66,853 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 72,930 पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 91,800 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.