New Delhi:
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में इनदिनों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह भी बाजार में उथल-पुथल बनी रही. जहां सप्ताह के शुरू में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली इजाफा दर्ज किया गया तो सप्ताह तीसरे और चौथे दिन सर्राफा बाजार में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. जिससे चलते सोने एक बार फिर से 72 हजार के पार निकल गया और चांदी के दाम 92 हजार से ऊपर पहुंच गए. लेकिन सप्ताह के आखिरी दो दिनों में बाजार में गिरावट आई और दोनों धातुओं की कीमतें गिर गई. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि बीते सप्ताह में उतार चढ़ाव के बीच सोने और चांदी के दाम में कितना बदलाव हुआ.
ये भी पढ़ें: Canara Bank: केनरा बैंक का आधिकारिक X अकाउंट हैक, हैकर्स ने बदला यूजरनेम
इस सप्ताह इतने बदले सोने चांदी के दाम
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह यानी रविवार 16 जून को सोने की कीमत 72,080 रुपये प्रति दस ग्राम थीं जो शुक्रवार को 0.64 प्रतिशत गिरकर 71,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं. यानी इस दौरान सोने के दाम 330 रुपये कम हो गए. जबकि चांदी का भाव पिछले रविवार को 89,530 रुपये था जो इस रविवार मामूली उछाल के बाद 89,560 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया. यानी एक सप्ताह में चांदी के दाम में सिर्फ 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Hooch Tragedy: ‘राहुल गांधी और खरगे कहां हैं’, शराब कांड में निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर वार
एमसीएक्स और विदेशी बाजार का हाल
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तो यहां सोना 71,594 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 89,140 रुपये प्रति किग्रा पर बनी हुई है. जबकि विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना के दाम रविवार को 1.45 प्रतिशत यानी 34.30 डॉलर गिरकर 2,334.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. जबकि चांदी का भाव 4.03 प्रतिशत यानी 1.24 डॉलर की गिरावट के बाद 29.58 डॉलर प्रति औंस हो गया.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद
चारों प्रमुख महानगरों में धातुओं के दाम
दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 65,542 तो 24 कैरेट गोल्ड 71,500 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 89,240 रुपये प्रति किग्रा बने हुए हैं. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 65,652 तो 24 कैरेट गोल्ड 71,620 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 89,400 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है. उधर कोलकाता में 22 कैरेट सोना 65,569 तो 24 कैरेट गोल्ड 71,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 89,280 रुपये प्रति किग्रा बना हुआ है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 65,844 तो 24 कैरेट 71,830 में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव 89,660 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है.
अमेरिका के न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में भयानक टक्कर हो गई.…
Aaj Ka Meen Rashifal 29 December 2025 in Hindi: आज का दिन मीन राशि के…
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान…
'धुरंधर' को थिएटर्स में आए अब 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी ये…
शादी जिंदगी का सबसे खास मौका माना जाता है. हर कपल चाहता है कि इस…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom Satyanarayan Puja 2026: पौष…