-1.1 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

Gaza Ceasefire: हमास ने 4 और इजराइली बंधकों को किया रिहा, अब तक 7 महिलाएं हुईं आजाद


Gaza Ceasefire: फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार को चार और महिला बंधकों को रिहा कर दिया. इससे पहले हमास ने बीते दिनों तीन महिला बंधकों को रिहा किया था. इसी के साथ अब तक हमास सात बंधकों को रिहा कर चुका है. बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 की रात हमास ने इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे और इजराइली सीमा में घुस गए. इस दौरान हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया. जिसमें कई सैनिक भी शामिल थे. इनमें से कई लोगों मौत हो चुकी है. जबकि कई अभी भी हमास की कैद में हैं.

युद्धविराम समझौते के तहत किया रिहा

बता दें कि हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम का समझौता हुआ है. जिसके तहत इजराइल को कई फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा. उसके बदले में हमास कई बंधकों को आजाद करेगा. शनिवार को हमास ने जिन महिलाओं को रिहा किया है वे सभी इजराइली सैनिक हैं. जिन्हें हमास ने एक सुरक्षा चौकी से 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बना लिया था.

ये भी पढ़ें: भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर लगाई मुहर

इन चार महिला सैनिकों को किया रिहा

हमास ने शनिवार को जिन चार महिला सैनिकों को रिहा किया है उनमें करीना एरिएव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अल्बाग का नाम शामिल है. युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने इन चारों बंधकों को शनिवार को गाजा में रेड क्रॉस को सौंप दिया गया. चारों सैनिक गाजा के किनारे एक निगरानी चौकी पर तैनात थी और 7 अक्टूबर, 2023 को इज़राइल पर हमले के दौरान उनके अड्डे पर कब्ज़ा करने वाले हमास लड़ाकों ने उनका अपहरण कर लिया था.

ये भी पढ़ें: “भारत सुरक्षित तो हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित रहेगा”, महाकुंभ में बोले CM योगी आदित्यनाथ

19 जनवरी को हुआ युद्धविराम

बता दें कि हमास और इजराइल के बीच हुए युद्धविराम का पहला चरण 19 जनवरी को शुरू हुआ. जिसमें कुछ घंटे के देरी हुई तो इजराइल ने फिलिस्तीन पर हमला कर दिया था. जिसमें कई लोग मारे गए थे. शनिवार को 477 दिनों को बाद हमास ने चार बंधकों को रिहा किया. बता दें कि युद्धविराम समझौते के तहत छह सप्ताह के भीतर हमास ने इजरायली जेलों में बंद सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में बच्चों, महिलाओं, वृद्ध पुरुषों और बीमारों और घायलों सहित 33 बंधकों को रिहा करने पर सहमति व्यक्त की है, जबकि इजरायली सैनिकों ने कुछ कैदियों को वापस बुला लिया है. 

ये भी पढ़ें: Gallantry Awards: वीरता पुरस्कार का हुआ ऐलान, 942 जवानों को मिलेगा अवॉर्ड





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles