Bollywood Queen Kangana Ranaut अपनी upcoming movie ‘Emergency’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि Film सवाल उठाए जा रहे हैं. Kangana ने Central Board of Film Certification पर Movie के Certification को Delay करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस Delay की वजह से Movie की Release Date Postpone हो सकती है और इस पर भड़कते हुए Kangana ने ये भी कहा कि अगर Delay ज्यादा किया गया तो वो Film का Uncut Version ही Release कर देंगी. इसी दौरान किसानों और Sikh Organisation ने Kangana को धमकियां दी हैं. आपको क्या लगता है कि क्या इस Film में ऐसा कोई वास्तविक तड़का है जिसकी वजह से Kangana को धमकियां मिल रही हैं?