Father’s Day 2024: एक व्यक्ति के जीवन में उसका पिता बेहद अहम भूमिका निभाता है। बिना पिता के बच्चों का जीवन अधूरा होता है। हर साल जून के तीसर रविवार पिताओं को समर्पित है यानी इस दिन फादर्स डे मनाया जाता है। पापा के बेपनाह प्यार और तमाम जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए इस दिन लोग पिता का आभार व्यक्त करते हैं। इस साल फादर्स डे 16 जून (Father’s Day 2024) को है। ऐसे में इस अवसर पर लोग अपने पिता को खुश करने करने के लिए कई तरह के तरीके आज़माते हैं।कई बार ऐसा होता है कि बच्चे कितने भी बड़े हो जाएँ वो अपने पिता से अपने दिल की बात करने में हिचकिचाते हैं।अगर आप भी अपने पापा से जल्दी बातचीत नहीं कर पाते हैं तो इस फादर्स डे उनके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट्स खरीदकर उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करें और उन्हें बताए कि वे आपके लिए क्यों ख़ास हैं
फादर्स डे के लिए गिफ्ट आइडियाज (Father’s Day 2024 Gift Idea)
-
बॉडी मसाजर: आप अपने पापा का बॉडी अक्सर दुखते रहता है तो आप उनके लिए हेल्थ बॉडी मसाजर गिफ्ट कर सकते हैं।ये बॉडी के आसपास के मसल्स को स्ट्रेस फ्री करने में मदद करता है जिससे नींद बेहतर आती है।इसे आप आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
-
लाफिंग बुद्धा: आप पापा को एक खूबसूरत लाफिंग बुद्धा भी तोहफे में दे सकते हैं।वास्तु के अनुसार यह काफी लकी होता है और घर में खुशियां लाता है।यह आसपास की नेगेटिविटी को भी दूर करता है.
-
रेडियो: अगर आपके पापा म्युज़िक लवर हैं तो इस साल उन्हें आप म्युज़िक इंस्ट्रूमेंट रेडियो गिफ्ट कर सकते हैं।आपको मार्केट में कई बेहतरीन रेडियो मिल जाएंगे।
-
ग्रीटिंग कार्ड: अगर आप अपने पापा को बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं तो उनके लिए अपने हाथों से बना ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट करें। इस कार्ड में वो आप सब कुछ लिख दें जो आप अपने फादर के लिए फील करते हैं।
-
स्मार्ट वॉच: अगर आप चाहते हैं कि आपके पापा अपनी सेहत को लेकर अलर्ट हो जाएं स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं.