Shashi Tharoor In survey Most Preferred Candidate For Kerala CM: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर को हाल ही में हुए एक सर्वे में बढ़त मिली है, जिसमें उन्हें केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया गया है. मुंबई स्थित वोटवाइब की तरफ से किए गए इस सर्वे को थरूर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. ये सर्वे थरूर और कांग्रेस आलाकमान के बीच तनाव की अटकलों के बीच सामने आया है.
केरल में सीएम पद के लिए थरूर पहली पसंद
इस सर्वे को लेकर थरूर के एक समर्थक ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को टैग किया. पोस्ट में कहा गया कि हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि गुटबाजी से ग्रस्त यूडीएफ गठबंधन के लिए शशि थरूर 2026 के केरल चुनावों में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्वे के सामने आने के बावजूद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष सनी जोसेफ ने उन्हें कमतर आंकने की कोशिश की. जोसेफ ने कहा कि कांग्रेस अपना नेतृत्व चुनाव परिणामों के बाद एक उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए ही चुनती है.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 9, 2025
कथित तौर पर, मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के बाद से ही थरूर के राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व के साथ संबंध तनावपूर्ण रहे हैं. यह तनाव तब और गहरा गया जब केंद्र सरकार की ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच पहल के लिए नेताओं की सूची से उनका नाम हटा दिया गया.
कितने वोट मिले थरूर को ?
वोटवाइब पोल में केरल के मतदाताओं के बीच थरूर को 28.3 प्रतिशत वोटों के साथ टॉप पर रखा गया है. हालांकि 27.1 प्रतिशत मतदाता यूडीएफ के नेतृत्व को लेकर अनिश्चित दिखे. यह पोल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के भीतर नेतृत्व शून्यता को भी उजागर करता है.
थरूर के मजबूत प्रदर्शन के बावजूद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा एलडीएफ गुट में सबसे पसंदीदा नेता बनकर उभरीं, जिन्हें 24.2 वोट मिले, जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को केवल 17.5 लोगों का समर्थन मिला.
ये भी पढ़ें: