Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. कोई धोखे की वजह से तो कोई दोस्ती की वजह से दर्शकों का ध्यान खींच रहा. वहीं, घर में अब तक 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी हैं, जिनमें से एक तो घर से बेघर भी हो गई है. वहीं, अब खबर आ रही है कि सलमान खान के शो में एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है, जो करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है ये हसीना, तो चलिए जानते हैं.
कौन है बिग बॉस की नई कंटेस्टेंट?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, हाल ही में ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ से चर्चा में आईं शालिनी पासी की, जिन्हें लेकर खबरें आ रही हैं कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में अपने ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही हैं. शालिनी पासी अगर सलमान खान के शो में नजर आती हैं, तो जाहिर है कि शो के घर का माहौल पूरी तरह बदल ही जाएगा. इस बात की जानकारी बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पेज बिग बॉस तक ने दी है. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, क्योंकि अभी तक मेकर्स की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
🚨 New Wild Card Entrants:
As per a report, Shalini Passi is to enter the Bigg Boss 18 house as Wild Card. pic.twitter.com/eoTPlCiy8b
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 2, 2024
क्या करती हैं शालिनी पासी?
बता दें, शालिनी पासी अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं और दिल्ली की रहने वाली है. उन्हें स्कूबा डाइविंग, म्यूजिक, फैशन, तीरंदाजी, डांसिंग और शूटिंग का शौक है. इसके अलावा शालिनी एक फॉर्मर स्टेट लेवल की जिमनास्ट भी रह चुकी है. 48 की उम्र में शालिनी काफी ज्यादा फिट हैं और अपनी सेहत का बेहद ध्यान रखती है. नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ से शालिनी चर्चा में आई, शो में लोगों ने उनके फैशन और उनके ग्लैमर अंदाज को काफी पसंद किया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अपने बेबाकी अंदाज से सबकी बोलती बंद करने आ रहे हैं Anurag Kashyap, सलमान के शो में होगा डबल धमाका