-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

Best Wireless Earbuds For Android Phones छोटा पैकेट में है बड़ा धमाका, नॉनस्टॉप बजेगा आपका गाना


Best Wireless Earbuds For Android Phones: अगर आप कॉम्पैक्ट साइज में दमदार साउंड क्वालिटी वाले ईयरंबड्स की तलाश कर रहे है तो आपको यह आर्टिकल एक बार जरूर देखना चाहिए. यहां हमने आपके लिए 5 टॉप ब्रांड के एंड्रॉइड फ़ोन वाले वायरलेस ईयरबड्स को लिस्ट किया है. इनको आप अभी Amazon Top Deals से कम कीमत में घर बैठे ऑर्डर कर सकते है. यह छोटू से ईयरंबड्स आपको म्यूजिक की एक-एक बीट का एहसास कराते हैं. इनको लेने के बाद आपको लंबे और उलझे तारों वाले ईयरफोन से आजादी पा सकते है. यहां से आप अपने बजट और फीचर्स के आधार पर इनका चयन कर सकते है. ये बड्स आपको बेहतरीन म्यूजिक और कॉलिंग एक्सपीरियंस देते है. 

यह भी पढ़ें: आवाज का जादूगर है ये Best JBL Headphones In India, प्रीमियम कंफर्ट के साथ पाएं हर बीट का मजा

Best Wireless Earbuds For Android Phones में क्या है खास? 

यहां लिस्ट किए गए सभी बड्स जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ आते है. अमेजन पर इनको यूजर्स ने टॉप रेटिंग दी है. इन्हें गाना सुनने के अलावा फोन पर बात करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें आपको बेहतरीन ट्रू वायरलेस साउंड क्वालिटी मिलती है, जिसमें जबरदस्त स्टीरियो म्यूजिक एक्सपीरियंस भी मिलता है. यह ईयरबड्स काफी ज्यादा कंफर्टेबल है और लंबे समय तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इनमें आपको साइज और कलर के कई ऑप्शन मिल जाते है. लेटेस्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और माइक के साथ आने वाले इन बड्स को आप एक बार चार्ज करके घंटों तक इस्तेमाल कर सकते है. यह लगाकर रनिंग और वर्कआउट करने के लिए भी सूटेबल हैं. 

1. Boult Newly Launched K10 Truly Wireless in Ear Ear Buds

बोल्ट कंपनी के इस हाल ही में लॉन्च हुए K10 ट्रूली वायरलेस इन ईयर बड्स में आपको कई कमाल के फीचर्स मिल जाते है. ब्लू आइस कलर का यह बड्स देखने में काफी शानदार है. कंपनी का दावा है कि इस Best Earbuds In India में आपको 50 घंटे का प्लेटाइम ऑफर करता है.

यहां देखें

क्लियर कॉलिंग के लिए इसमें आपको 4 इन बिल्ड माइक मिल जाता है. यह बड्स 45ms लो लेटेंसी और टाइप-सी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यह TWS फीचर के साथ आने वाले इस ईयरबड्स में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल रही है. Boult Newly Launched K10 Truly Wireless in Ear Ear Buds Price: 999 Rs

2. boAt Airdopes 311 Pro

बोट कंपनी का यह TWS ईयरबड्स काफी शानदार फीचर के साथ आ रहा है. इस Top Wireless Earbuds में आपको 50 घंटे तक का शानदार प्लेटाइम मिल जाता है. फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आने वाला बड्स डुअल माइक ENx तकनीक के साथ आ रहा है. इसका ढक्कन पारदर्शी LID से बना है.

boAt Airdopes 311 Pro

यहां देखें

लो लेटेंसी वाला यह बड्स IWP तकनीक के साथ आ रहा है. यह TWS ईयर बड्स वायरलेस इयरफ़ोन माइक के साथ आता है. एक्टिव ब्लैक कलर के इस बड्स में आपको BEAST गेमिंग मोड मिल रहा है. boAt Airdopes 311 Pro Price: 1,099 Rs

3. Boult Audio Z40 True Wireless in Ear Earbuds with 60H Playtime

बौल्ट ऑडियो Z40 ट्रू वायरलेस इन ईयर ईयरबड्स में आपको 60 घंटे का प्लेटाइम मिल जाता है. इसमें आपको Zen™ ENC माइक मिल रहा है. लो लेटेंसी गेमिंग फीचर के साथ आने वाला यह बड्स टाइप-C फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा है.

Boult Audio Z40 True Wireless in Ear Earbuds with 60H Playtime

यहां देखें

इस Best Earbuds In India में आपको 10mm का रिच बास वाला ड्राइवर मिल रहा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. नीले कलर के इस ईयरबड्स में आपको कई और कलर ऑप्शन मिल रहा है. Boult Audio Z40 True Wireless in Ear Earbuds with 60H Playtime Price: 1,008 Rs

यह भी पढ़ें: Best 5G Tablets Under 50000 For Students काम में है हिट और दाम में सुपरहिट, धांसू फीचर देंगे बेहतरीन परफॉर्मेंस

4. boAt Airdopes 141

बोट कंपनी का यह एयरडोप्स 141 एएनसी TWS इयर बड्स 50ms लो लेटेंसी के साथ आ रहा है. इस Best Wireless Earbuds For Android Phones में आपको 4 माइक ईएनएक्स तकनीक मिल रही है. फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आने वाला यह बड्स डुअल EQ मोड के साथ आता है.

boAt Airdopes 141

यहां देखें

गनमेटल ब्लैक कलर का यह ईयर बड्स ट्रूली वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफ़ोन है. इस ईयरबड्स में आपको 32 डीबी तक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर मिल रहा है. जिससे आपको क्रिस्टल क्लियर कॉल एक्सपीरियंस मिल जाता है. इसमें आपको 42 घंटे तक का प्लेटाइम मिल जाता है. इसमें मिल रही ENx तकनीक की मदद से आप वॉयस कॉल पर शानदार स्पष्टता का आनंद ले सकते है. boAt Airdopes 141 Price: 998 Rs

5. OnePlus Nord Buds 2r True Wireless in Ear Earbuds with Mic

वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r ट्रू वायरलेस इन ईयर ईयरबड्स माइक के साथ आ रहा है. डीप ग्रे कलर के इस Top Wireless Earbuds में आपको 12.4mm का ड्राइवर्स मिल रहा है. जो आपको बेहतर बास के साथ क्रिस्टल क्लियर साउंड ऑफर करता है.

OnePlus Nord Buds 2r True Wireless in Ear Earbuds with Mic

यहां देखें

इसमें आपको आपको साउंड मास्टर इक्वलाइज़र के 3 ऑडियो प्रोफाइल मिल रहा है. 4-माइक डिज़ाइन वाले इस बड्स में आपको 38 घंटे तक का केस के साथ प्लेबैक टाइम मिल रहा है. यह बड्स IP55 रेटिंग के साथ वाटर और स्वेट रेसिस्टेंस है. इस बड्स में आपको खास गेमिंग मोड का फीचर मिल रहा है. OnePlus Nord Buds 2r True Wireless in Ear Earbuds with Mic Price: 1,699 Rs

Best Wireless Earbuds For Android Phones में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles