3.2 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

Ank Jyotish 23 August 2024: शुक्रवार के दिन इस मूलांक की झोली भर देंगी मां लक्ष्मी, पढ़ें अंक ज


Ank Jyotish 23 August 2024: अंक ज्योतिष यानि न्यूमेरुलॉजी (Numerology) से जानें आज 23 अगस्त के दिन आपका मूलांक क्या कहता है. अंक ज्योतिष कंचन वत्स से जानें सभी मूलांक (Mulank) का आज का अंक ज्योतिष राशिफल (Numerology Horoscope).

1 मूलांक (Mulank 1)-

सफलता का दिन है. बिना किसी संशय के प्रयास करें तो सफलता निश्चित है. अपने उद्देश्य की ओर एकाग्रचित हो कर बढ़े. नीला रंग आज के दिन आपके लिए शुभ रहेगा.

2 मूलांक (Mulank 2) –

आज के दिन अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखे और मन को अस्थिर न होनें दे. संतुलित दिनचर्या का पालन करें और बाहर का खाने से परहेज़ करें. वाद विवाद से दूरी बनाए रखे. हनुमान चालीसा का पाठ करना हितकारी रहेगा.

3 मूलांक (Mulank 3)-

आज का दिन आपके लिए नए अवसर लायेगा एवं नए व्यक्तियों से आपका संपर्क होगा. आर्थिक लाभ के योग बनेंगे एवं नौकरी या व्यापार के क्षेत्र में उन्नति होगी. सूर्य देव को प्रणाम करके दिन की शुरवात करें.

4 मूलांक (Mulank 4) –

आज के दिन सतर्क रहे एवं जल्दबाजी में कोई अहम निर्णय न लें. आज के दिन आपको आर्थिक एवं निजी स्तर पर धोखा मिलने के योग है. दिन की शुरुआत मेडिटेशन से करें और मन को शांत रखे.

5 मूलांक ( Mulank 5)-

आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. बड़े अधिकारी से मिलने के अवसर प्राप्त होंगे एवं काफी समय से अटके हुए काम आज गति लेंगे. व्यापार में धन लाभ एवं उन्नति के योग है. कोई भी दस्तावेज हस्ताक्षर करने से पहले अच्छे से पढ़े. हल्दी का टीका लगाके दिन की शुरुआत करें.

6 मूलांक (Mulank 6)-

आज के दिन कोई भी निर्णय सोच समझ कर सलाह मशवरा करके ले. कार्यों में अड़चन आयेंगी निराश न हो एवं हिम्मत से सामना करें अंत में सफल होंगे. कृष्ण जी को याद करके दिन शुरू करें.

7 मूलांक (Mulank 7)-

आज आपके उद्देश्य पूर्ण होंगे. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के योग बनेंगे. व्यापार की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अनुकूल है. हरा रंग शुभ है.

8 मूलांक (Mulank 8) –

प्रेम संबंध एवं रिश्तों में मधुरता आयेगी. अचानक धन लाभ के योग बन रहे है. नए लोगो से मुलाकात हो सकती है. आप और आपके जीवनसाथी के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. दही खाकर घर से निकलें.

9 मूलांक (Mulank 9) –

नए काम की शुरुआत न करें असफलता के योग बन रहे है. दूसरों के विवादों से दूरी बनाए रखें और खुद को उलझनों से बचाएं. धर्म स्थान के दर्शन करें.

Mangal Gochar 2024: मिथुन राशि में युद्ध और क्रोध के कारक मंगल का गोचर क्या फल लेकर आ रहा है



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles