-10.2 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

Amazon Sale 2024: वेडिंग फंक्शन पर पहनने वाले Kurta Palazzo Set पर जबर छूट, 81% तक की छूट में लपकने का मौका


Amazon Sale 2024: कुर्ता प्लाजो सेट का यह बेहतरीन कलेक्शन देख आप खुशी से झूम उठेंगी. ट्रेंडी डिजाइन के कुर्ता सेट सेल में आपको बहुत सस्ते दाम में मिल रहे हैं. 5-6 हजार रुपये वाले सूट को आप सेल में हजार रुपये में ऑर्डर कर सकती हैं. यह धमाकेदार सेल ऑफर है. इसमें फैशन क्लोदिंग ब्रांड्स पर भी बंपर छूट मिल रही है. सलवार सूट, जींस-टॉप, फुटवियर, विंटर गार्मेंट्स से लेकर पर्सनल गार्मेंट्स तक आप आकर्षक छूट पर ऑर्डर कर सकती हैं. इसलिए मौका हाथ से न जाने दें और Amazon Top Deals से एक से बढ़कर एक आउटफिट्स सस्ते दाम में ऑर्डर करें. इन आउटफिट्स पर आपको बैंक ऑफर और EMI सर्विस भी मिलेगी. 

Sweatshirt With Zip Collar के साथ सर्दियों में दिखें स्टाइलिश

Amazon Sale 2024: 2 हजार रुपये में मिल रहा 8 हजार रुपये वाला सूट

अगर आप भी काफी समय से शॉपिंग करने की सोच रही हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो अमेजन के मेगा डील ऑफर को चेक कर सकती हैं. इस सेल में लिमिटेड समय के लिए एथनिक डिजाइन के प्लाजो सूट पर जबरस्त छूट मिल रही है. सेल में आप हैवी लुक वाले सूट को सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकती हैं. यह सेल आज रात 12 बजे तक लाइव है. इसलिए बिना समय गंवाए Amazon Sale Offers से इन्हें अभी ऑर्डर करें. सेल में अगर फेडरल बैंक कार्ड से इन्हें ऑर्डर करेंगी, तो आपको 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. यह सेल धमाकेदार डील ऑफर है, जिसमें आप हजारों रुपये की बचत के साथ नया प्लाजो सूट ऑर्डर कर सकती हैं. 

1. Miss Ethnik Pink and Orange Kurta Palazzo Set

वेडिंग फंक्शन में पिंक और ऑरेंज कलर सूट का लुक ही अलग नजर आता है. यह इतना वाइब्रेंट होता है कि हर कोई आपको देखेगा. अगर आप इस तरह का सूट कैरी करना चाहती हैं, तो मिस एथनिक का बॉलीवुड डिजाइन का यह सूट ऑर्डर कर सकती हैं. Amazon Sale Today में 8,299 रुपये का यह सूट 2,299 रुपये में मिल रहा है. 

यहां देखें 

सेल में इसपर 72% की छूट है. इसपर गोल्डन कलर का गोटा लगा है, जो इसे फेस्टिव लुक दे रहा है. सूट की स्टिचिंग अच्छी है. मैचिंग दुपट्टा के साथ यह सूट पेयर्ड है. इसमें फुल स्लीव्स है. सूट की नेकलाइन राउंड शेप की है. Miss Ethnik Pink and Orange Kurta Palazzo Set Price: Rs 2,299

2. rytras Women Rayon Alia Cut Kurta And Palazzos Set

डे वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए अगर आपको लाइटवेट में फ्लेयर्ड डिजाइन सूट चाहिए, तो आप ग्रीन कलर का यह सूट ले सकती हैं. इस सूट को पहनकर आपको एलिगेंट लुक मिलेगा. सिल्वर कलर की ज्वैलरी के साथ यह सूट अच्छा दिखता है. ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ भी इसे आप पेयर कर सकती हैं. Amazon Sale Offers में 2,999 रुपये का यह सूट 79% डिस्काउंट पर मिल रहा है. 

rytras Women Rayon Alia Cut Kurta And Palazzos Set

यहां देखें 

इसपर फ्लोलर प्रिंट डिजाइन बना है. सूट की नेकलाइन वी शेप की है. वी शेप आउटफिट्स आजकल फैशन में हैं. सूट को लूज फिटिंग डिजाइन वाले प्लाजो के साथ पेयर किया गया है. rytras Women Rayon Alia Cut Kurta And Palazzos Set Price: Rs 619

3. SheWill Women’s Anarkali Kurta Set 

Amazon Sale Today में पर्पल कलर का यह सूट 77% के धमाकेदार छूट पर मिल रहा है. यह सूट बहुत ही क्लासी डिजाइन का है. वेडिंग फंक्शन के अलावा इसे आप फेस्टिवल या फिर ऑफिस में कैरी कर सकती हैं. सिल्क के इस सूट पर जरी वर्क है. एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट के लुक को एन्हेंस कर रहा है. आलिया कट डिजाइन के इस सूट में आपको ट्रेंडी लुक मिलेगा. 

SheWill Women's Anarkali Kurta Set 

यहां देखें 

सूट को ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर कियाा गया है. प्लाजो पैंट के बॉर्डर पर गोल्डन कलर का गोटा लगा है. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी आप यह सूट ले सकती हैं. इसमें पिंक और रामा ग्रीन कलर ऑप्शन है. SheWill Women’s Anarkali Kurta Set Price: Rs 1,466

यह भी पढ़ें: ट्रेंडी Liberty Shoes for Men का कलेक्शन देख हिल जाएगा दिमाग

4. Amazon Brand Authentic Kurta Set 

अगर आप सिंपल सटल लुक पसंद करती हैं, तो पिच कलर का यह फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला सूट ले सकती हैं. सूट का ओरिजनल प्राइस 4,999 रुपये है. Amazon Sale 2024 में यह आपको 2,899 में मिलेगा. यह चंदेरी सिल्क का सूट है, जिसपर हैंडब्लॉक प्रिंट डिजाइन है. सूट की स्लीव्स 3/4 साइज की है. इसका नेकलाइन क्रू शेप का है. 

Amazon Brand Authentic Kurta Set 

यहां देखें 

फॉर्मल लुक के लिए  इसे ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं. यह ए लाइन डिजाइन का सूट है. इसपर गोटा लेस लगा हुआ है. फ्लेयर्ड प्लाजो के साथ यह पेयर्ड है. सूट पर लीफ पैटर्न डिजाइन बना है. Amazon Brand Authentic Kurta Set Price: Rs 2,899

5. Miss Ethnik Women’s Pink Chinon Straight Kurta 

हानिया आमिर और माहिरा खान जैसा वाइब्रेंट वेडिंग फंक्शन लुक के लिए आप यलो और पिंक कलर का यह सूट ले सकती हैं. Amazon Sale Offers में यह सूट 81% के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसपर खूबसूरट स्टोन वर्क और गोटा वर्क है. सूट में आपको हैवी ट्रेडिशनल लुक मिलेगा. शिनॉन फैब्रिक से यह बना है. इसकी स्टिचिंग फाइन क्वालिटी की है. 

Miss Ethnik Women's Pink Chinon Straight Kurta 

यहां देखें 

मल्टी कलर के इस सूट को यलो कलर के दुपट्टा के साथ पेयर किया गया है. इसके स्लीव्स पर भी फुल एम्ब्रॉयडरी वर्क है. स्ट्रेट डिजाइन के इस सूट में आपको पाकिस्तानी ट्रेडिशनल लुक मिलेगा. Miss Ethnik Women’s Pink Chinon Straight Kurta Price: Rs 2,184

Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles