Acharya Balkrishna Tips: हमारे घरों में छाछ पीने की परंपरा बहुत पुरानी है. दही को मथकर बनाई गई छाछ को आयुर्वेद में अमृत समान माना गया है. लोग इसे ज्यादातर गर्मियों में पीते हैं, लेकिन सर्दियों में इसकी खपत कम हो जाती है. जबकि आयुर्वेद के अनुसार छाछ हर मौसम में शरीर के लिए लाभकारी होती है. छाछ न सिर्फ प्यास बुझाती है, बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती है. दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पेट के अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाते हैं. यही बैक्टीरिया इम्युनिटी को मजबूत करने और डाइजेशन सुधारने में मदद करते हैं. ऐसे में चलिए आचार्य बालकृष्ण से जानते हैं छांछ पीने के फायदे क्या है?
पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने हाल ही में एक पोस्ट में रोजाना छाछ पीने के लाभ बताए हैं. उनके अनुसार, छाछ खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें पेट से जुड़ी समस्याएं होती हैं. खाने के साथ छाछ लेने से गैस, अपच, भूख कम लगना और ब्लोटिंग की समस्या में राहत मिलती है. सेंधा नमक, भुना जीरा और काली मिर्च मिलाकर बनाई गई छाछ टेस्टी और पाचन के लिए बेहद अच्छी होती है.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, खाना खाने के बाद एक गिलास छाछ लेने से पाचन बेहतर होता है. यह एसिडिटी और गैस की समस्या से राहत देती है.
छाछ में मौजूद प्रोबायोटिक्स शरीर के तापमान को नियंत्रित करते हैं. आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि भारी, मसालेदार या तला-भुना खाना खाने के बाद छाछ राहत देती है.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, लंच के साथ छाछ पीने से बीपी कंट्रोल में रहता है. यह हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है.
छाछ में कैलोरी कम होती है. इसलिए वजन कम करने वालों के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, अगर आप घर पर छांछ बना रहे हैं तो सबसे पहले एक गिलास छाछ लें. फिर इसमें एक चुटकी सेंधा नमक मिलाएं. इसके बाद आधा चम्मच भुना जीरा पाउडर डालें. ऊपर से थोड़ी काली मिर्च मिलाकर इसे अच्छी तरह फेंट लें. ध्यान रखें, खासकर सर्दियों में छाछ बहुत ठंडी न पिएं.
जिन्हें बार-बार सर्दी-जुकाम रहता है, वे इसे सावधानी से पिएं.
जिन लोगों को ज्यादा एसिडिटी रहती है, वे इसे डॉक्टर की सलाह के बाद ही शामिल करें.
छाछ सिर्फ गर्मियों में नहीं, बल्कि सर्दियों में भी हेल्थ के लिए फायदेमंद है. सही मात्रा और सही तरीके से लेने पर यह पाचन, इम्युनिटी और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाती है.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बार-बार यूरिन इंफेक्शन के हो रहे हैं शिकार? तो अपनाएं बाबा रामदेव के ये आयुर्वेदिक नुस्खे
अमेरिका के न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में भयानक टक्कर हो गई.…
Aaj Ka Meen Rashifal 29 December 2025 in Hindi: आज का दिन मीन राशि के…
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान…
'धुरंधर' को थिएटर्स में आए अब 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी ये…
शादी जिंदगी का सबसे खास मौका माना जाता है. हर कपल चाहता है कि इस…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom Satyanarayan Puja 2026: पौष…