-1.4 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

Aaj Ka Rashifal 02 September 2024: मेष, मीन राशि वाले किसी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे, पढ़ें 2


Aaj Ka Rashifal 02 September 2024: आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, शिव योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. 

मेष राशि (Aries Horoscope)-

आज मेष राशि वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाई  के तरीके में बदलाव से लाभ होगा. 

वर्कप्लेस पर आपको आगे बढ़ने के लिए ऑफिस के सीनियर से नई-नई प्रेरणा मिलेगी.

जॉब करने वालों को सरकार की ओर से सम्मान मिलने की संभावना है.

ऐसे लोग जो पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं. पार्टनर की सहायता से व्यापारिक समस्या का समाधान होगा.

बिजनेसमैन को थोड़ी सावधानी रखनी होगी अनावश्यक रूप से माल की खरीद करना नुकसानदायक है.

प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहे है. इसके लिए रिश्ते को समय दें. तभी रिश्ते की डोर मजबूत हो सकेगी.

स्टूडेंट्स की कोई अभिलाषा पूरी होती नज़र आ रही है. 

किस्मत के तारे बुलंद हैं. आप जो भी कार्य करेंगे उसमें निश्चित ही सफलता मिलेगी.

घर के किसी महत्वपूर्ण कार्य में पारिवारिक सदस्य बहुत ही हर्षित भाव के साथ एक दूसरे का सहयोग करेंगे साथ ही मनोबल भी बढाते हुए नज़र आएंगे.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-

आज वृषभ राशि वालों को भूमि-भवन के मामलों में समस्या आएगी.

वर्कप्लेस पर आपको अधिक एक्टिव रहना चाहिए जो टेक्नोलॉजी के मामले में थोड़े से पीछे हैं. समय के साथ खुद को अपडेट करें वरना आप बहुत पीछे रह जाएंगे. 

जॉब करने वालों के मन की परेशानी से अध्यात्म चिंतन में वृद्धि होगी. 

बिजनेसमैन को किसी कारण से घाटे का सामना करना पड़ सकता है.

जिन लोगों का बिजनेस पार्टनरशिप में चलता है, पार्टनर के संग अहंकार के टकराव से व्यापारिक संबंध बिखर सकता है इस बात का खास ध्यान रखें.

खिलाड़ियों को समय को ध्यान में रखते हुए उसका फायदा उठाना होगा. तभी वह करियर में ग्रोथ कर सकेंगे.

लवर को एलर्ट रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि किसी तीसरे की एंट्री के कारण ब्रेक-अप होने का डर है.

संतान के स्वास्थ्य को लेकर एलर्ट रहना होगा क्योंकि संतान के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.

मुंह और दांतों से संबंधित परेशानियों को लेकर एलर्ट रहें, तनिक भी दिक्कत होने पर डॉक्टक से परामर्श जरूर करें.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-

मिथुन राशि वालों के साहस में होगी वृद्धि .

वर्कप्लेस पर यदि ऑनलाइन काम करते हैं तो वह सभी कार्यों का विभाजन कर दें जिससे सभी काम समय पर पूरे हो सके.

जॉब करने वालों घर और ऑफिस में तालमेल बनाकर चलें, क्योंकि आपकी भागीदारी दोनों ही जगह जरूरी है.

बिजनेसमैन के लिए दिन फायदेमंद् का रहेगा.

शिव योग के बनने से बिजनेसमैन के व्यापारिक स्थितियों में सुधार होने से उनकी मनोदशा में सकारात्मक परिवर्तन होगा.

आप द्वारा किए जाने वाले सभी प्रयासों में उन्हें ताबड़तोड़ सफलता मिलने वाली है.

घर के सदस्यों के साथ डिनर पार्टी भी कर सकते हैं. इससे अपनों से प्यार मिलेगा और अपनों के बीच प्यार भी बढेगा.

बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. जिससे आप ही नहीं पूरा परिवार प्रसन्न होगा. यदि घर पर ही व्यायाम आदि करते हैं तो सावधानी बरतें नसों में खिंचाव हो सकता है.

अपने साथ साथ घर के बड़े बुजुगों को भी नई तकनीक से अपडेट करें समय के साथ उनका अपडेट होना भी जरूरी है.

कर्क  राशि (Cancer Horoscope)-

कर्क राशि वालों के पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे.

वर्कप्लेस पर ऑफिस का डाटा संभालकर रखें. लापरवाही के चलते डाला लॉस हो सकता है.

बॉस से तालमेल बना कर चलें, वही नये कार्यों को लेकर बॉस से सलाह मशवरा अवश्य करें.

जिन लोगों का व्यापार विदेशी कंपनी से जुड़ा है. उन्हें एक साथ कई बड़े लोगों के साथ पार्टनरशिप करने का ऑफर मिल सकता है.

स्टूडेंट्स एग्जाम को लेकर तैयार रहें और पढ़ाई में बिल्कुल भी आलस्य न करें.

जिन युवाओं का इंटरव्यूह है उनके सफल होने की प्रबल संभावना है. 

पारीवारिक समस्याओं से यदि परेशान है तो घर के किसी बड़े मेम्बर्स से साझा करें उनसे अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा.

आपको मन में अहंकार की भावना लाने से बचना होगा. अन्यथा अहंकार के कारण पुण्यों का क्षय हो सकता है.

फिटनेस को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए. अन्यथा मोटापा और रोग दोनों ही बढ़ सकते हैं.

सिंह राशि (Leo Horoscope)-

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा.

वर्कप्लेस पर बॉस की महत्वपूर्ण सलाह आपके बहुत काम आने वाली है, उनकी सलाह आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी.

जॉब करने वालों वर्कप्लेस पर अच्छे लोगों की संगति का प्रयास करें. उनकी संगति आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी.

बिजनेस के मामले में नई प्लैनिंग बना सकते हैं, बिजनेस पार्टनर उन प्लैनिंग बिजनेस में लागू करने के लिए आपका साथ देंगे.

बिजनेसमैन पूजी निवेश करते समय उससे संबंधित जांच-पड़ताल कर लें उसके बाद ही निवेश करें तो यह उनके और उनके बिजनेस के लिए अच्छा होगा.

स्टूडेंट्स को अपना पूरा फोकस ज्ञान अर्जन में लगाना चाहिए. उनका यह ज्ञान आगे चलकर उन्हें करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा.

बात करें फैमली की तो माता-पिता के लिए दिन कष्टप्रद हो सकता है उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

अनावश्यक खर्च पर लगाम लगानी होंगी अन्यथा आने वाले समय में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

लापरवाही के चलते हेल्थ से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)-

वर्कप्लेस पर काम का लोड अधिक रहने वाला है जिसको लेकर वह चिंतित हो सकते हैं. परेशान न हो काम  करते रहे धीरे-धीरे काम भी हो जाएगा.

जॉब करने वालों को काम के साथ आराम के लिए भी समय निकालना होगा. क्यूंकि  जरूरत से ज्यादा काम  बीमार कर सकता है.

बिजनेसमैन घाटे को देखते हुए आर्थिक चिंताओं से ग्रस्त रह सकते हैं. 

आर्थिक मामलों में जल्दबाजी बिजनेसमैन को नुकसान की ओर ले जा सकती है, इस ओर सचेत रहें.

घर में इस दौरान सौम्यता का वातावरण बनाएं जिन बच्चों का पढाई में मन नहीं लग रहा था उनका अब पढाई में मन लगेगा और वह अब अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे.

परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिल कर सत्संग करें और हनुमान चालीसा का पाठ तो कर ही सकते हैं इसमें समय भी नहीं लगता है.

सेहत की बात करे तो आपका स्वास्थ्य एकदम सामान्य रहने वाला है.

तुला राशि (Libra Horoscope)-

आज बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी.

शिव योग के बनने से वर्कप्लेस पर आप द्वारा पिछले प्रयासों के चलते आपको तरक्की मिलने की शुभ सूचना प्राप्त होगी.

जॉब करने वालों को बॉस और सीनियर से व्यवहार मधुर  रखना रहेगा.

उनके सामने अपना क्रोधी  स्वभाव जाहिर न होने दे क्योंकि वर्तमान समय में बॉस और सीनियर के साथ आपके संबंध बेहतर होना जरूरी है.

बिजनेस पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर आपसी मतभेद होने की आशंका है, जितना हो सके विवाद से बचने की कोशिश करें.

बिजनेसमैन को सलाह दी जाती है. प्रोडक्ट की क्वालिटी का खास ध्यान रखना होगा, अन्यथा आपके सेल कम हो सकती है.

आपको लाइफ स्टाइल में सुधार करना होगा. वहीं दूसरी ओर अपना बिगड़ा रुटिन को भी ठीक करने पर ध्यान देना होगा.

लाइफ पार्टनर को जैसे अभी तक सपोर्ट करते आए है उसे आगे भी करें आपके सहयोग से उनकी उन्नति होने की संभावना है.

आपको कुछ जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए.

सेहत के मामले में पेरो  में दर्द रहने की आशंका है.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-

वर्कप्लेस पर काम में मन लगाकर रखना होगा. मन को व्यथित रखकर काम करने से काम में गलती की गुंजाइश अधिक होती है.

जॉब करने वालों के लिए दिन शुभ जाने वाला है, जिसके चलते आपको काम के तनाव से राहत मिलेगी.

बिजनेसमैन के पूर्व के अनुभव उनके वर्तमान में काम आएंगे जिसके दम पर वह बिजनेस को आगे बढाने में सफल होंगे.

आपको फैमली और दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा और उनके सहयोग से बिगड़े काम बनते चले जाएंगे.

घरेलू कलह व अशांति कामकाजी महिलाओं के स्वास्थ्य गड़बड़ होने का व उनके मानसिक, तनाव का कारण बन सकती है.

खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे सफलता का परचम लहराने के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दें.

सेहत के मामले में जो लोग किसी बीमारी से ग्रस्त है और नियमित तौर पर किसी दवा का सेवन करते हैं.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-

आज आपकी सोशल लाईफ अच्छी रहेगी.

वर्कप्लेस पर आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे  जिससे कई कार्य स्वतः ही बनते हुए नजर आ रहें हैं.

जॉब करने वाले लोगों का सम्मान करें उनसे किसी भी तरह की वाद-विवाद की स्थिति से बचें.

बिजनेसमैन के लिए दिन थोड़ा सजग रहने वाला है नया सौदा  सोच समझकर करें. अन्यथा नुकसान होने की आशंका है.

बिजनेसमैन बड़ी डील फाइनल  करने जा रहे हैं. डील उनके लिए आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने वाली हो सकती है.

खिलाड़ियों को अपनी वाणी पर संयम पर रखना होगा, आपकी भाषा शैली में कडवाहट आ सकती है.

आपको सुनी सुनाई बातों में आकर पार्टनर को जज करने से बचना चाहिए. एक दूसरे पर भरोसा रखें.

घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करें सपरिवार मिल कर गणपति जी का भजन कीर्तन करना चाहिए.

आगे की पढ़ाई की करने वाले युवाओं को कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है.

हेल्थ में आंख व सिर में दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है.! 

मकर राशि (Capricorn Horoscope)-

आज ससुराल में समस्या आएगी.

ऑफिस के काम को लेकर की गई प्लानिंग  फेल हो सकती है, लेकिन निराश न हो आप अपने प्रयास जारी रखें.

जॉब करने वालों को नकारात्मक स्थिति मानसिक तनाव दे सकती है ऐसे में मोटिवेट रहें.

बिजनेसमैन के लिए शुभ नहीं है, विरोधी पक्ष प्रबल होंगे जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

बिजनेसमैन तक धन की शुद्धता का खास ध्यान रखें, यदि कोई टैक्स बकाया है तो उसे समय पर भरने का प्रयास करें.

आप उन कार्यो को पूरा करने में रुचि रख सकते हैं, जिसमें आपको संतुष्टि होती है और जिसे वह रचनात्मक ढंग से करने में निपण भी है.

यदि परिवार की जरूरतों और भविष्य की चिंता को लेकर किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो घरवालों से इसे साझा करें, परेशानी साझा करने से मन तो हल्का होगा ही साथ ही समस्या का हल भी मिलेगा.

दोस्चों के साथ विवाद हो सकता है. अपने स्वभाव की कमियों को दूर करने का प्रयास करें. निरंतर संबंधों में आंच आना अच्छी बात नहीं है.

वाहन चलाते समय सावधानी बरतें स्थितियां घातक चोट पहुंचा सकती है.

कुम्भ राशि (Aquarius Horoscope)-

कुंभ राशि वालों को साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ.

करियर को चमकाने के संबंध में किए गए प्रयास सार्थक होंगे, जिस कारण आपकी सभी जगह पर प्रशंसा भी होगी.

जॉब करने वालों वर्कप्लेस पर अपनी पूरी क्षमता दिलाएं यही समय है जब खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखाना होगा.

शिव योग के बनने से बिजनेस में बेहतर लाभ मिलने की अधिक संभावना है. 

बिजनेसमैन की भाषा कटु है. उन्हें कस्टमर के साथ विनम्रता से पेश आना होगा जिससे आपके और उनके संबंध अच्छे बने रहें .

स्टूडेंट्स जिन चुनौतियों का सामना कर चुके हैं उससे उन्हें शुभ परिणाम मिलेंगे. इसलिए समय खराब देखकर मन कभी भी छोटा न करें.

अभिभावक संतान के करियर को लेकर चिंतित हो सकते हैं करियर के लिए अभी से प्लैनिंग करना बेहतर होगा.

लाइफ पार्टनर से बात करते समय वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. उनके साथ अधिक कटु वचन का प्रयोग आपको परेशानी में डाल सकता है.

हेल्थ की बात करें तो हार्ट के मरीज अधिक तेल वाला खाना का सेवन से बचना आपके लिए लाभकारी रहेगा.

मीन राशि (Pisces Horoscope)-

मीन राशि वालों को कर्ज से छुटकारा मिलेगा.

वर्कप्लेस पर कार्य को लेकर चल रहा तनाव कम होता नज़र आ रहा है, जिस कारण काफी दिन बाद आपके चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई देगी.

जॉब करने वालों के पास कंपनी के लेखा-जोखा को संभालने की जिम्मेदारी है, वह अपडेट रहें क्योंकि बॉस आपसे कुछ डिटेल ले सकते है.

कपड़े बिजनेसमैन को ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष योजनाएं लाने से फायदा होगा.

साथ ही पार्टरशिप बिजनस करने का प्लान बना रहे है. तो, सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें .

दिन की शुरुआत बिजनेसमैन के लिए उन्नति के कई द्वार खोलेगा, जो आर्थिक ग्राफ का उत्तर ऊंचा करेगा साथ ही व्यापार के विस्तार में भी सहायक होगा.

जितना हो सके युवाओं को वाद-विवाद से और खासतौर पर दूसरों के मामले में टांग अड़ाने से बचना होगा.

दुर्घटना से देर भली इस कहावत से भला कौन नहीं परिचित है, बस आज आपको भी इसी का पालन करना है और स्पीड में वाहन चलाने से बचना है.

कामकाजी महिलाएं ज्यादा से ज्यादा शांत रहने की कोशिश करनी होगी क्योंकि उनकी अपने पड़ोसियों से कहा सुनी होने की आशंका है.

स्वास्थ्य में लापरवाही आपके लिए इस समय हानिकारक साबित हो सकती है, दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.         

September 2024 Horoscope: सितंबर 2024 इन राशि वालों के लिए रहेगा चुनौतियों से भरा, जानें मासिक राशिफल                                                                                                                               



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles