IPL 2025 Mega Auction Live Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन सउदी अरब के जेद्दा शहर में हो रहा है. ऑक्शन का आज पहला दिन है. नीलामी के लिए पहले 577 खिलाड़ियों की नाम शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी हैं. हालांकि 204 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकने वाली है, क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली है.
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने Rishabh Pant को 27 करोड़ में खरीदा है. वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा Punjab Kings ने युजी चहल और अर्शदीप सिंह को 18-18 करोड़ में खरीदा है. वेंटकेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा है. SRH ने मोहम्मद शमी को 10 करोड़ में खरीदा है. मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.50 करोड़ में खरीदा है. ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा. केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा.
ये भी पढ़ें – IPL 2025 Mega Auction: अर्शदीप सिंह रिकॉर्ड कीमत में एक बार फिर पंजाब किंग्स के हुए
-
Nov 24, 2024 22:45 IST
मोहित शर्मा को मिली मोटी रकम
मोहित शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा. मोहित इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.
-
Nov 24, 2024 22:44 IST
राजस्थान रॉयल्स ने आकाश मधवाल को खरीदा
राजस्थान रॉयल्स ने आकाश मधवाल को 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. आकाश के लिए पंजाब किंग्स ने भी आखिरी तक कोशिश की थी. लेकिन राजस्थान ने बाजी मार ली.
-
Nov 24, 2024 22:38 IST
PBKS ने विष्णु विनोद को खरीदा
विष्णु विनोद का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें पंजाब किंग्स ने 95 लाख रुपए में खरीदा.
-
Nov 24, 2024 22:38 IST
रसिख डार को आरसीबी ने 6 करोड़ में खरीदा
रसिख डार का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा. रसिख के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.
-
Nov 24, 2024 22:35 IST
आर्यन को लखनऊ ने खरीदा
आर्यन जुयाल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा. यह उनका बेस प्राइस था. वहीं उपेंद्र यादव अनसोल्ड रहे.
-
Nov 24, 2024 22:34 IST
रॉबिन को RCB ने खरीदा
मुंबई इंडियंस ने रॉबिन मिन्ज को 65 लाख रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. अनुज रावत को गुजरात ने बेस प्राइस पर खरीदा. वे 30 लाख रुपए में बिके.
-
Nov 24, 2024 22:33 IST
GT ने कुमार कुशाग्र को खरीदा
कुमार कुशाग्र को गुजरात टाइटंस ने 65 लाख रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था.
-
Nov 24, 2024 22:33 IST
आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. उन्हें 3.80 करोड़ रुपए मिले. आशुतोष पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.
-
Nov 24, 2024 22:11 IST
महिपाल को गुजरात ने खरीदा
महिपाल लोमरोर को गुजरात टाइटंस ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. महिपाल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने भी बोली लगाई थी. लेकिन गुजरात ने बाजी मार ली.
-
Nov 24, 2024 22:11 IST
CSK में शामिल हुए विजय शंकर
विजय शंकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. लेकिन चेन्नई ने 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा.
-
Nov 24, 2024 22:10 IST
PBKS ने हरप्रीत को खरीदा
हरप्रीत बरार का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें पंजाब किंग्स ने 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा. वे पहले भी पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.
-
Nov 24, 2024 22:09 IST
LSG ने अब्दुल समद को खरीदा
अब्दुल समद को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वे पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.
-
Nov 24, 2024 21:59 IST
MI ने नमन धीर के लिए इस्तेमाल किया RTM
नमन धीर को राजस्थान रॉयल्स ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदने वाली थी, लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें आरटीएम के जरिए खरीद लिया. नमन को 5.25 करोड़ रुपए मिले. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था.
-
Nov 24, 2024 21:59 IST
समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. समीर को दिल्ली ने 95 लाख रुपए में खरीदा. पिछले सीजन वो CSK के लिए खेले थे.
-
Nov 24, 2024 21:58 IST
GT ने निशांत को ब्रेस प्राइस पर खरीदा
निशांत सिंधु का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा.
-
Nov 24, 2024 21:58 IST
अभिनव मनोहर को SRH ने खरीदा
अभिनव मनोहर का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. लेकिन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा. अभिनव के लिए CSK ने भी बोली लगाई थी, लेकिन बाजी हैदराबाद ने मार ली. KKR ने भी बोली लगाई थी.
-
Nov 24, 2024 21:57 IST
दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को खरीदा
करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा.करुण का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. यश ढुल अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था.
-
Nov 24, 2024 21:37 IST
KKR ने अंगकृष को खरीदा
अंगकृष रघुवंशी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था.
-
Nov 24, 2024 21:36 IST
नेहल वढेरा पर PBKS ने लगाया बड़ा दांव
नेहल वढेरा को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वढेरा इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.
-
Nov 24, 2024 21:35 IST
अथर्व को SRH ने खरीदा
अनकैप्ड खिलाड़ी अथर्व तायडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. वे 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर बिके. जबकि अनमोलप्रीत सिंह अनसोल्ड रहे.
-
Nov 24, 2024 21:01 IST
नूर अहमद को चेन्नई ने खरीदा
नूर अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा. नूर के लिए गुजरात टाइटंस ने आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन CSK ने प्राइस बढ़ा दिया.
-
Nov 24, 2024 20:58 IST
हसरंगा को राजस्थान ने खरीदा
वानिंदु हसरंगा को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. उन्हें टीम ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा. हसरंगा श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज हैं.
-
Nov 24, 2024 20:57 IST
हैदराबाद ने जाम्पा को खरीदा
एडम जाम्पा को भी हैदराबाद ने खरीदा. SRH ने उन्हें 2.40 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. जाम्पा का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.
-
Nov 24, 2024 20:57 IST
SRH ने राहुल चाहर को खरीदा
राहुल चाहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. हैदराबाद ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा.
-
Nov 24, 2024 20:47 IST
थीक्षणा को राजस्थान ने खरीदा
महीशा थीक्षणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपए में खरीदा. थीक्षणा श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज हैं. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.
-
Nov 24, 2024 20:47 IST
MI ने ट्रेंट बोल्ट को खरीदा
ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा. बोल्ट का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उनके लिए राजस्थान रॉयल्स ने भी अंत तक लड़ाई लड़ी. बोल्ट इससे पहले भी मुंबई के लिए खेल चुके हैं.
-
Nov 24, 2024 20:38 IST
टी नटराजन को डीसी को 10.75 करोड़ में खरीदा
टी नटराजन को डीसी को 10.75 करोड़ में खरीदा. नटराजन पिछले सीजन SRH का हिस्सा थे.
-
Nov 24, 2024 20:31 IST
CSK ने खलील अहमद को 4.80 करोड़ में खरीदा
सीएसके ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को 4.80 करोड़ में खरीदा. खलील की बेस प्राइस 2 करोड़ थी. वे पिछले सीजन डीसी का हिस्सा थे.
-
Nov 24, 2024 20:29 IST
RR ने ज्योफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ में खरीदा
राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ज्योफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ में खरीदा. आर्चर पहले भी आरआर का हिस्सा रह चुके हैं.
-
Nov 24, 2024 20:21 IST
आवेश खान को LSG ने खरीदा
2 करोड़ी की बेस प्राइस वाले आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ में खरीदा.
-
Nov 24, 2024 20:15 IST
प्रसिद्ध कृष्णा को जीटी ने 9.50 करोड़ में खरीदा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को गुजरात टाइटंस ने 9.50 करोड़ में खरीदा.
-
Nov 24, 2024 19:59 IST
ईशान किशन को SRH ने खरीदा
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को SRH ने 11.25 करोड़ में खरीदा
-
Nov 24, 2024 19:58 IST
स्टॉयनिस और मैक्सवेल को पंजाब ने खरीदा
पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ में मार्कस स्टॉयनिस को और मैक्सवेल को 4.25 करोड़ में खरीदा.
-
Nov 24, 2024 19:50 IST
फिल साल्ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ में खरीदा
फिल साल्ट ने आरसीबी को 11.50 करोड़ और केकेआर ने 2 करोड़ में गुरबाज को खरीदा.
-
Nov 24, 2024 19:03 IST
IPL 2025 mega auction live update: वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा
- आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रविंद्र को फिर से अपनी टीम में शामिल किया. RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने रवींद्र को 4 करोड़ रुपए में खरीदा.
- हर्षल पटेल को हैदराबाद ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा
- रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी ,9.75 करोड़ रुपये चेन्नई की टीम नें खरीदा
-
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. अब वह आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
- पंजाब किंग्स ने मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपये में खरीदा. स्टोइनिस का बेस प्राइस 2 करोड़ था. लखनऊ ने स्टोइनिस में कोई रुचि नहीं दिखाई.
- ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लखनऊ टीम ने 3.40 करोड़ में खरीदा. मार्श का बेस प्राइस 2 करोड़ था. पिछले सीजन में मार्श दिल्ली के लिए खेले थे.
- ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी ने उन्हें वापस लाने के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया.
-
Nov 24, 2024 18:40 IST
IPL 2025 mega auction live update: डेविड वॉर्नर हुए अनसोल्ड
- हैरी ब्रूक का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
- देवदत्त पडिक्कल को कोई टीम नहीं मिली, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.अनसोल्ड रहे
- एडेन मार्करम को लखनऊ ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
- डेवोन कॉन्वे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
- डेविड वॉर्नर हुए अनसोल्ड
- राहुल त्रिपाठी का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था, सीएसके ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा
- पंजाब ने जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के लिए 5.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल कर उन्हें 9 करोड़ रुपये में खरीदा.
-
Nov 24, 2024 18:23 IST
IPL 2025 mega auction live update: अगला सेट बडे़ बैटर्स का आने वाला है
IPL 2025 mega auction live update: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ही पलों में बैटर्स का अगला सेट नीलामी निलामी के लिए आने बाला है. इसमें हैरी ब्रूक, डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एडेन मार्कराम, देवदत्त पडिक्कल , डेविड वार्नर और राहुल त्रिपाठी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी.
-
Nov 24, 2024 18:14 IST
IPL 2025 mega auction live update: IPL मेगा ऑक्शन के पहले राउंड की बोली के बाद टीमों के पास रिमेनिंग पर्स
- चेन्नई सुपर किंग्स – ₹55 करोड़
- दिल्ली कैपिटल्स – ₹47.25 करोड़
- कोलकाता नाइट राइडर्स – ₹51 करोड़
- लखनऊ सुपर जायंट्स – ₹34.50 करोड़
- मुंबई इंडियंस – ₹45 करोड़
- पंजाब किंग्स – ₹47.75 करोड़
- राजस्थान रॉयल्स – ₹41 करोड़
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – ₹74.25 करोड़
- सनराइजर्स हैदराबाद – ₹35 करोड़
-
Nov 24, 2024 18:07 IST
IPL 2025 mega auction live update: श्रेयस अय्यर ने दिया रियक्शन
IPL 2025 mega auction live update: श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर ने अपनी नई टीम से जुड़ने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह पंजाब किंग्स के लिए एक नया सफर शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. अब उनका ध्यान पूरी मेहनत से टीम को जीत दिलाने पर रहेगा.
-
Nov 24, 2024 17:28 IST
IPL 2025 mega auction live update: दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL 2025 mega auction live update:आईपीएल 2024 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को खरीदा. राहुल का बेस प्राइस 2 करोड़ था, राहुल के लिए बोली में काफी मुकाबला हुआ. पहले केकेआर और आरसीबी ने बोली लगाई, फिर दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इस तरह से राहुल के बिकने के साथ ही मार्की खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो गई.
-
Nov 24, 2024 17:22 IST
IPL 2025 mega auction live update: लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने अपनी टीम में किया शामिल
IPL 2025 mega auction: IPLमेगा ऑक्शन 2025 में लियाम लिविंगस्टोन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. पहले हैदराबाद और आरसीबी ने बोली लगाई, लेकिन बाद में दिल्ली भी इस खिलाड़ी में दिलचस्पी दिखाने लगी. दिल्ली और आरसीबी के बीच कड़ी टक्कर के बाद, आरसीबी ने लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
-
Nov 24, 2024 17:18 IST
IPL 2025 mega auction live update: RCB ने सिराज के लिए नहीं किया राइट टू मैच का इस्तेमाल
IPL 2025 mega auction live update:IPL के ऑक्शन में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए सीएसके और गुजरात के बीच जमकर बोली लगी. सिराज का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था, लेकिन बोली जल्दी ही बढ़कर आठ करोड़ तक पहुंच गई. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंत में गुजरात ने सिराज को 12.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. आरसीबी ने सिराज के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल नहीं किया.
-
Nov 24, 2024 17:14 IST
IPL 2025 mega auction live update: पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए युजवेंद्र चहल
IPL 2025 mega auction live update: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली. चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, चहल के लिए पंजाब, गुजरात, लखनऊ, आरसीबी और हैदराबाद ने बोली लगाई, अंत में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में चहल को अपनी टीम में शामिल किया.
-
Nov 24, 2024 17:03 IST
IPL 2025 mega auction live update: चहल पर मेगा नीलामी में बोली लगने की हुई शुरुआत
IPL 2025 mega auction live update: यूजवेंद्र चहल पर लग रही है बोली. पंजाब और लखनऊ के बीच बिडिंग की जंग जारी. देखना ये है कि किस टीम में जाते हैं चहल.
-
Nov 24, 2024 16:57 IST
IPL 2025 mega auction live update: मोहम्मद शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ में अपने टीम मे किया शामिल
IPL 2025 mega auction live update: आईपीएल ऑक्शन में मोहम्मद शमी के लिए काफी तगड़ी बोली लगी. शमी का बेस प्राइस 2 करोड़ था और सीएसके और केकेआर के बीच उनकी नीलामी के लिए जमकर मुकाबला हुआ. पहले केकेआर ने 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन आख़िरकार हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में शमी को खरीद लिया. शमी पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेलते थे.
-
Nov 24, 2024 16:49 IST
IPL 2025 mega auction live update: अब मार्की सेट 2 के खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी
सेट 2 में इन खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी
- युजवेंद्र चहल
- लियाम लिविंगस्टोन
- डेविड मिलर
- केएल राहुल
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज
-
Nov 24, 2024 16:42 IST
IPL 2025 mega auction live update: ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2025 mega auction live update: इस बार की आईपीएल नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा, और इस तरह वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पंत का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उनकी बोली इतनी बढ़ी कि 10 करोड़ से 27 करोड़ तक पहुंच गई. शुरू में श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ में बिके थे, लेकिन पंत ने उन्हें पछाड़ दिया. लखनऊ और हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर के बाद लखनऊ ने पंत को अपनी टीम में शामिल किया.
-
Nov 24, 2024 16:33 IST
IPL 2025 mega auction live update: दिल्ली ने मिचेल स्टार्क को खरीदा
IPL 2025 mega auction live update: आईपीएल 2024 की ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था.
-
Nov 24, 2024 16:27 IST
IPL 2025 mega auction live update: जोस बटलर को गुजरात टाइटंस नें 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL 2025 mega auction live update: आईपीएल 2024 की नीलामी में जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा. बटलर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. पंजाब किंग्स, गुजरात और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच काफी मुकाबला देखने को मिला लास्ट मे गुजरात ने बाजी मारते हुए बटलर को अपनी टीम में शामिल किया.
-
Nov 24, 2024 16:21 IST
IPL 2025 mega auction live update: आईपीएल 2024 की नीलामी में श्रेयस अय्यर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
IPL 2025 mega auction live update: आईपीएल 2024 की नीलामी में श्रेयस अय्यर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अपनी कप्तानी में केकेआर को खिताब दिलाने वाले अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस नीलामी में वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के साथ-साथ सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी भी बने.