‘महाकुंभ के साथ काशी भी आएं…’, PM मोदी ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के लोगों को किया न्योता, देखें
PM मोदी इस समय नाइजीरिया के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने आज भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान PM मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को महाकुंभ, काशी और अयोध्या आने का न्योता दिया. PM ने कहा कि ये यात्रा आपके जीवन की अमूल्य याद बन जाएगी. देखें ये वीडियो.


