-1.1 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

भाजपा नेता किरीट सोमैया का दावा- महाराष्ट्र में वोट जिहाद के लिए हुई 125 करोड़ रुपये की फंडिंग


मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने वोट जिहाद के लिए करोड़ों की फंडिंग का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने तीन दिन पहले ही बताया था कि वोट जिहाद के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग कहां से हुई और कहां दी गई, इसका जल्द ही खुलासा करूंगा।

किरीट सोमैया ने कहा, मालेगांव में सिराज अहमद और मोईन खान नाम के शख्स ने मिलकर दो दर्जन बेनामी अकाउंट एक कॉपरेटिव बैंक में खोले, जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में मौजूद ब्रांचों से इन बेनामी अकाउंट में पैसे भेजे गए। सिर्फ चार दिन में 125 करोड़ रुपये से अधिक रकम इन अकाउंट में जमा की गई। इसके बाद सिराज अहमद और मोईन खान ने अलग-अलग 37 अकाउंट में वापस पैसे ट्रांसफर किए और फिर इसे निकाल भी लिया गया। कुल मिलाकर 2,500 बैंक ट्रांजेक्शन किया गया, जिसमें 125 करोड़ पैसे भेजे गए और इतने ही निकाल भी लिए गए।

उन्होंने दावा करते हुए बताया, इन पैसों को हवाला ट्रांजेक्शन के जरिए महाराष्ट्र और मुंबई के अलग-अलग गांवों में भेजा गया। सिराज अहमद और मोईन खान ने 17 किसानों का आधार कार्ड चोरी किया और फिर मालेगांव में उनके नाम से अकाउंट खोला गया। जब इस मामले में एक किसान को पता चला तो वह बैंक गया, लेकिन वहां भी उसे नहीं सुना गया और बाद में उसने छावनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।

किरीट सोमैया ने वोट जिहाद का जिक्र करते हुए कहा, चार दिनों के अंदर करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया और इसके बाद से दोनों आरोपी सिराज अहमद और मोईन खान गायब हैं। इस मामले को लेकर हमारी ओर से इलेक्शन कमीशन, सीबीआई, ईडी में शिकायत की गई है। इन पैसों का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किया गया है।

–आईएएनएस

एफएम/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles