-1.1 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

दीपिका पादुकोण को बहुत बिजी रखती हैं उनकी बेटी दुआ, सोने-नहाने का भी नहीं मिल रहा वक्त


Deepika Padukone On Busy Schedule With Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने सितंबर महीने में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. मां बनने के बाद से दीपिका पादुकोण ने अब तक कोई पब्लिक अपीयरेंस नहीं दी है. ऐसा लग रहा है कि वे अपनी बेटी के साथ काफी बिजी हैं. हाल ही में खुद एक्ट्रेस ने बताया है कि अपनी न्यू बॉर्न बेटी के साथ उनकी लाइफ कैसी चल रही है.

दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. इसमें एक बच्ची दिख रही है जो एक आंख खोले हैं और दूसरी बंद किए हुए है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- मैं यहां जागने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि मैं अगर सो गई तो मेरी मां नहाएंगी, खाएंगी, घर की सफाई करेंगी और मैं झपट्टा नहीं मार सकूंगी. इस वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा- ‘ट्रू स्टोरी.’

दीपिका पादुकोण ने चेंज किया था बायो
दीपिका की स्टोरी और उनके कैप्शन से साफ है कि उनकी लाडली उन्हे अपने साथ काफी बिजी रख रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ अपना आराम भूल गई हैं. इससे पहले दीपिका ने अपनी बेटी के जन्म के बाद अपना इंस्टा बायो चेंज किया था. बायो में उन्होंने लिखा था- ‘खिलाओ, डकार लो, सो जाओ, रिपीट.’ 


रणवीर-दीपिका ने रिवील किया बेटी का नाम
दिवाली के मौके पर ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया था. उन्होंने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. कपल ने अपनी बेटी के पैर की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ‘दुआ पादुकोण सिंह. दुआ जिसका मतलब है प्रार्थना. क्योंकि वो हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार और ग्रेटिट्यूड से भरे हुए हैं.’

ये भी पढ़ें: 20 साल बाद फिर धमाल मचाएगी अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिगड़ी, ‘भागम भाग 2’ हुई अनाउंस, जानें रिलीज डेट





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles