-1.1 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

बिहार में केंद्रीय मंत्री RCP सिंह ने बनाई नई पार्टी, अब सीएम नीतीश के लिए खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें


Bihar Politics: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सियासी पारा भी हाई चल रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गुरुवार 31 अक्टूबर को एक नई पार्टी का ऐलान कर दिया, जिसका नाम ‘आप सब की आवाज’ है. 

ज्ञात हो कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खेमे में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. आरसीपी सिंह सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे. फिलहाल, वर्तमान में नीतीश व उनकी पार्टी दोनों से उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिये हैं . 

कितनी सीटों पर होना है चुनाव?

बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की पार्टी अभी करीब 140 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि इसका फिगर और भी बढ़ सकता है. इस पार्टी का नाम ‘आप सब की आवाज’ रखा गया है. यानी शॉर्ट में उनकी पार्टी का नाम ASA है. खबर ये भी है कि इस पार्टी का झंडा तीन रंगों का आयताकार होगा. 

इन्हें होगा नुकसान

इस नई पार्टी के गठन से बिहार की राजनीति में कहीं न कहीं तो सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है. इस पार्टी के गठन से वोट बैंक पर असर तो पड़ेगा ही साथ में भाजपा को अब और बिहार में और मजबूती से मैदान में आना पड़ेगा.





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles