Kangana Ranaut Upcoming Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद भी बन चुकी हैं. अब उनकी पहचान एक्ट्रेस के अलावा नेत्री के रूप में भी हो रही है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने मंडी सीट से शानदार जीत हासिल की है. अब वे एक साथ दो-दो जिम्मेदारियां निभाती हुई नजर आएंगी.
लंबे समय से एक्ट्रेस चुनाव में व्यस्त थीं. हालांकि अब चुनाव खत्म होने के बाद एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग भी शुरू करेंगी. वे आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस की 5 अपकमिंग फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर काट सकती हैं.
‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’
‘मणिकर्णिका’ में कंगना रनौत ने एक बार फिर से फैंस का दिल अपनी बेहतरीन अदाकारी से जीत लिया था. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. इसके बाद ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ का भी ऐलान कर दिया गया था. फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि यह फिल्म कब रिलीज होगी इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है.
तनु वेड्स मनु 3
साल 2010 में आई तनु वेड्स मनु ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके बाद साल 2015 में रिलीज हुई तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया. वहीं लंबे समय से फैंस को तनु वेड्स मनु 3 का इंतजार है. बता दें कि इस फिल्म को लेकर बहुत पहले ऐलान कर दिया गया था.
इमरजेंसी
कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है. इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म उस घटना पर आधारित है जब इंदिरा गांधी पीएम थीं और देश में साल 1975 में ‘इमरजेंसी’ लगी थी. इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और महिमा चौधरी जैसे सितारें भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि हाल ही में कंगना ने एक इंस्टा स्टोरी में बताया है कि यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. यह उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है.
इमली
आने वाले दिनों में बड़े पर्दे पर कंगना रनौत और राजकुमार राव की जोड़ी देखने को मिल सकती है. दोनों कलाकार फिल्म ‘इमली’ में साथ काम करेंगे. हालांकि दोनों की इस फिल्म को लेकर कोई नया अपडेट फिलहाल मौजूद नहीं है.
सीता
कंगना की अपकमिंग फिल्मों में ‘सीता’ भी शामिल है. कंगना की इस फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी कर दिया गया था. इस फिल्म का निर्देशन अलौकिक देसाई करने वाले हैं. फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड संग रहने के लिए नया घर ढूंढ रहे Imran Khan, कहा- ‘मैं अब बूढ़ा हो गया हूं, काफी समय हो गया है’