Shani Jayanti 2024: 6 जून 2024 शनि देव (Shani Dev) की कृपा पाने का शुभ अवसर है, इस दिन शनि जयंती मनाई जाएगी. इस तिथि पर पूजा करने से व्यक्ति के रुके हुए कार्यों को गति मिलती है. शनि देव जिन पर प्रसन्न होते हैं उनकी झोली खुशियों से भर देते हैं.
कोई काम में बाधा नहीं आती. शनि जयंती पर शनि देव का आशीर्वाद पाना है तो उनके प्रिय भोग जरुर अर्पित करें. जानें शनि देव को किन चीजों का भोग लगाएं.
शनि जयंती पर लगाएं इन चीजों का भोग (Shani Jayanti Bhog)
- काली उड़द – शनि देव का काले रंग की वस्तु बेहद प्रिय है शनि जयंती पर भोग में काली खड़ी उड़द की दाल का हलवा बनाकर भोग लगाएं. शनि देव को मीठे पकवान पसंद है.
- उड़द के लड्डू का भोग – शनि जयंती पर उड़द की दाल के लड्डू का भोग लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है इससे शनि प्रसन्न होकर समस्त संकट दूर करते हैं.
- काले तिल के पकवान – शनि देव की पूजा में काले तिल बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. शनि देव को भोग में काले तिल के लड्डू चढ़ाए या फिर मावे की मिठाई बनाकर उसमें काले तिल डालें. मान्यता है इससे शनि की अशुभता दूर होती है. शनि के दुष्प्रभाव कम होते हैं. साथ ही पितृ दोष दूर होता है.
- गुलाब जामुन – शनि देव को गुलाबजामुन या मीठी पूड़ी का भोग लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस भोग से शनि देव का कोप शांत होता है.
शनि जयंती 2024 पूजा मुहूर्त (Shani Jayanti 2024 Puja muhurat)
- ज्येष्ठ अमावस्या तिथि शुरू – 5 जून 2024, रात 07.54
- ज्येष्ठ अमावस्या तिथि समाप्त – 6 जून 2024, शाम 06.07
- शनि पूजा का समय – शाम 05.33 – रात 08.33
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.